Election 2019 Updates : चुनाव बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे मायावती और अखिलेश : राहुल गांधी

Election 2019 : आज लोकसभा चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है. शाम को 5 बजे प्रचार ख़त्म हो जाएगा.19 मई को 7 राज्यों और 1 केंद्र शाषित प्रदेश की 59 सीटों पर वोटिंग होंगी. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. वहीं बंगाल में अब चुनाव प्रचार एक दिन पहले ही थम गया है. लेकिन आखिरी दिन भी एक-दूसरे पर हमले जारी रहे

Election 2019 Updates : चुनाव बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे मायावती और अखिलेश : राहुल गांधी

Lok Sabha Elections 2019 Live Updates : आज चुनाव प्रचार का आखिरी चरण

आज लोकसभा चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है. शाम को 5 बजे प्रचार ख़त्म हो जाएगा.19 मई को 7 राज्यों और 1 केंद्र शाषित प्रदेश की 59 सीटों पर वोटिंग होंगी. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. वहीं बंगाल में अब चुनाव प्रचार एक दिन पहले ही थम गया है. लेकिन आखिरी दिन भी एक-दूसरे पर हमले जारी रहे. ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति टूटने की ज़िम्मेदारी बीजेपी टीएमसी पर डाल रही है तो वहीं टीएमसी का आरोप बीजेपी पर है. प्रधानमंत्री ने जहां विद्यासागर की बड़ी मूर्ति बनाने का वादा किया तो वहीं ममता ने कहा कि 200 साल पुरानी विरासत कहां से लौटाएंगे? दूसरी ओर महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर विवाद के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफ़ी मांग ली है. चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
 

Lok sabha election 2019 Live Updates

May 17, 2019 18:02 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्‍त.

May 17, 2019 17:50 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव बाद गठबंधन की संभावना की ओर संकेत देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि मायावती और अखिलेश यादव भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.
May 17, 2019 17:18 (IST)
बंगाल में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं. हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती है. हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होती. मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता है : अमित शाह

May 17, 2019 17:16 (IST)
मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने मोदी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे संस्थानों की रक्षा की. यही हमारा मूल कर्तव्य है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
May 17, 2019 16:59 (IST)
चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है : पीएम मोदी

May 17, 2019 16:55 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा - मुझे आने में थोड़ी देर हुई.

May 17, 2019 16:42 (IST)
देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाएं ने छुआ है. 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है : अमित शाह
May 17, 2019 16:41 (IST)
देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है. पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है : अमित शाह
May 17, 2019 16:37 (IST)
भाजपा जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है : अमित शाह
May 17, 2019 16:35 (IST)
ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है. इस चुनाव में हमारा अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे आगे रही है. मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है : अमित शाह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा.

May 17, 2019 14:03 (IST)
लोकसभा चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं से आज पीएम दिल्ली में मुलाकात करेंगे
May 17, 2019 12:12 (IST)
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का मिर्जापुर में रोड शो
May 17, 2019 11:33 (IST)
नाथूराम गोडसे पर दिए प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मध्य प्रदेश चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपी गई
May 17, 2019 08:20 (IST)
कांग्रेस अगर पंजाब में लोकसभा चुनाव हार गई तो मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा : कैप्टन अमरिंदर सिंह
May 17, 2019 07:53 (IST)
उत्तर प्रदेश में आज महागठबंधन दो रैलियां करेगा. पहली रैली मिर्ज़ापुर में 12 बजे और दूसरी रैली चंदौली में पौने दो बजे होगी. 

इस बॉलीवुड एक्टर ने लगाया आरोप, मायावती कर रही हैं पीएम मोदी को चुनाव जिताने में मदद
May 17, 2019 07:51 (IST)
प्रियंका गांधी मिर्ज़ापुर और पडरौना में रोड शो करेंगी
लोकसभा चुनाव 2019: प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर हंगामा जारी, प्रियंका गांधी ने दिया यह बयान
May 17, 2019 07:50 (IST)
राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में रैली करेंगे 
राहुल गांधी का रोजगार देने का नया फॉर्मूला, '...डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था फिर से चालू हो जाएगी'
May 17, 2019 07:50 (IST)
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के खरगौन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे ये जनसभा सुबह साढ़े 11 बजे होगी
Election 2019: ममता के गढ़ में गरजे PM मोदी- TMC के गुंडों ने बंगाल को नर्क बना रखा है, मुझे जेल भेजने की दी जा रही है धमकी