लोकसभा अध्यक्ष ने लाभ के पद से संबंधित संयुक्त समिति का गठन किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह को लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त समिति का अध्यक्ष नामित किया

लोकसभा अध्यक्ष ने लाभ के पद से संबंधित संयुक्त समिति का गठन किया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त समिति का गठन किया है.

नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त समिति का गठन किया है और भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह को इसका अध्यक्ष नामित किया है.

अध्यक्ष ने 17वीं लोकसभा के कार्यकाल के 15 सदस्यीय समिति के लिए पांच सदस्यों को ऊपरी सदन से और नौ सदस्यों को निचले सदन से नामित किया है. लोकसभा सचिवालय ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘अध्यक्ष ने सत्यपाल सिंह को इस संयुक्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच एक अन्य बुलेटिन में लोकसभा सचिवालय ने कहा कि अध्यक्ष ने महाराष्ट्र से राकांपा सांसद उदयनराजे भोसले का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)