किसी को नहीं रोकूंगी, आप सब जनता के प्रति जवाबदेह हैं : लोकसभा में बोलीं अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा- वह आज किसी को नहीं रोकेंगी क्योंकि सदस्य खुद जनता के प्रति जवाबदेह हैं.

किसी को नहीं रोकूंगी, आप सब जनता के प्रति जवाबदेह हैं : लोकसभा में बोलीं अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

किसी को नहीं रोकूंगी, आप सब जनता के प्रति जवाबदेह हैं : स्पीकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में ‘‘भीड़ द्वारा पीट पीट कर की जाने वाली हत्याओं’’ के मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गर्मागर्मी होने की आशंका को देखते हुए कहा कि वह आज किसी को नहीं रोकेंगी क्योंकि सदस्य खुद जनता के प्रति जवाबदेह हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 6 सांसद 5 दिन के लिए सस्पेंड, स्पीकर बोलीं- सांसदों की पार्टी देखकर फैसला नहीं करती

सदन में इस विषय पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चर्चा की शुरूआत की और उनकी कुछ बातों का सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया जिससे सदन में शोरगुल की स्थिति पैदा हो गयी.

इस पर अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप सब लोग जानते हैं कि यह गंभीर बात है. मेरी भी परीक्षा है. मैं कोई कंट्रोल नहीं करूंगी. आज सभी को अपने क्षेत्रों में जाना है, जनता को जवाब देना है. हम सब खुद के लिए जवाबदेह हैं. आप सभी का नंबर आएगा और उस वक्त आप अपने विचार रख सकते हैं.’’

वीडियो- लोकसभा में स्पीकर पर पर्चे उछालने के आरोप में कांग्रेस के 6 सांसद सस्पेंड

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘यूं ही पर्सनल नाम लेना , संभव है तो ना लें. हर कोई अपनी सीमा में रहकर बात करे.’’ 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com