यह ख़बर 13 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एलटीसी घोटाला : पूर्व एवं मौजूदा छह सांसदों पर मामला दर्ज

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाले में राज्यसभा के मौजूदा एवं पूर्व छह सांसदों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस घोटाले में सीबीआई की ओर से दर्ज यह पहला मामला है। सीबीआई के अनुसार, 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, जिसमें सांसदों के घर और दफ्तर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दिल्ली व ओडिशा स्थित ट्रैवल एजेंसियों के दफ्तरों में भी तलाशी ली जा रही है।

बताया जाता है कि सरकारी अधिकारियों ने अवकाश एवं यात्रा भत्ते के तहत फर्जी तरीके से लाखों रुपये की छूट के दावे सरकार के समक्ष रखे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब विमानन कंपनी एयर इंडिया के सतर्कता विभाग ने मार्च में कोलकाता हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 600 खाली बोर्डिग पास के साथ गिरफ्तार किया था।