लखनऊ-नई दिल्ली आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से, बुकिंग शुरू; यह होगा किराया

लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हरी झंडी दिखाएंगे

लखनऊ-नई दिल्ली आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से, बुकिंग शुरू; यह होगा किराया

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • लखनऊ से नई दिल्ली का चेयर कार का न्यूनतम किराया 1125 रुपये
  • एक्जीक्युटिव चेयर कार का न्यूनतम किराया 2310 रुपये होगा
  • ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:10 पर चलेगी, 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी
नई दिल्ली:

लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है.  इस ट्रेन को 4 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन की कामर्शियल रनिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी. इस ट्रेन में लखनऊ से नई दिल्ली का न्यूनतम किराया चेयर कार का 1125 रुपये और एक्जीक्युटिव चेयर कार का 2310 रुपये है.

आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में नई दिल्ली से लखनऊ का चेयर कार का किराया 1280 रुपये और
एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2450 रुपये है. तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह 6:10 पर चलेगी और दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. नई दिल्ली से 15:35 बजे चलेगी और रात 22:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

दिल्ली से लखनऊ की यात्रा में डिनर दिया जाएगा इसलिए इसका किराया थोड़ा ज्यादा है. लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये का होगा जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये होगा. यह कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी.ट्रेन फ्लेक्सी किराया योजना के तहत चलेगी.

दिल्ली-लखनऊ तेजस के यात्रियों के लिए 25 लाख रुपये तक का नि:शुल्क रेल यात्रा बीमा

VIDEO : सीसीटीवी से लैस है तेजस एक्सप्रेस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com