यह ख़बर 10 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बच्चों को प्रताड़ित करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से रिपोर्ट तलब

खास बातें

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस से उन आरोपों के सिलसिले में रिपोर्ट तलब किया है जिसमें कहा गया है कि चोरी का आरोप लगाने के बाद पुलिसकर्मियों ने एक पांच वर्षीय बच्चे को प्रताड़ित किया।
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस से उन आरोपों के सिलसिले में रिपोर्ट तलब किया है जिसमें कहा गया है कि चोरी का आरोप लगाने के बाद पुलिसकर्मियों ने एक पांच वर्षीय बच्चे को प्रताड़ित किया।

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। एनएचआरसी ने मीडिया में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मीडिया में आई खबर के अनुसार, यह घटना 2 अप्रैल को घटी जब कृष्णा नगर में पुलिसकर्मियों ने पहली कक्षा के एक छात्र को चोरी के आरोप में पकड़ा और कथित तौर पर कान में बिजली का झटका लगाकर प्रताड़ित किया। पुलिस ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है।