यह ख़बर 03 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भंवरी मामला : मदेरणा 9 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में

खास बातें

  • भंवरी देवी मामले में कोर्ट ने महिपाल मदेरणा को 9 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। हालांकि सीबीआई ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी।
जयपुर:

भंवरी देवी मामले में कोर्ट ने महिपाल मदेरणा को 9 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। हालांकि सीबीआई ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी। सीबीआई ने शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार किया था। मदेरणा के साथ ही कांग्रेस के विधायक मलखान सिंह के भाई पारसराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने इनकी गिरफ्तारी से पहले तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए, जिसमें उन पर हत्या के इरादे से भंवरी के अपहरण की साजिश रचने का आरोप लगाया गया। तीनों आरोपी शहाबुद्दीन, बलदेव और सोहन लाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com