मध्‍य प्रदेश: बीजेपी MLA की बेटी ने पति-ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्‍पीड़न का आरोप, शिकायत दर्ज

पुलिस ने बताया, ‘‘विधायक की बेटी की शिकायत के आधार पर उसके पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’

मध्‍य प्रदेश: बीजेपी MLA की बेटी ने पति-ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्‍पीड़न का आरोप, शिकायत दर्ज

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • श्‍योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक है सीताराम
  • उनकी बेटी ने पति, ससुर, सास पर दर्ज कराया है मामला
  • कहा, दो साल से दहेज के लिए परेशान कर रह पति-ससुराल वाले
श्‍योपुर :

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सीताराम आदिवासी (BJP MLA Sitaram Adivasi) की बेटी ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा (Dowry harassment and domestic violence) की शिकायत दर्ज कराई है. जिले के कराहल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने गुरुवार को बताया, ‘‘विधायक की बेटी की शिकायत के आधार पर उसके पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.''शर्मा ने बताया कि विधायक की बेटी का विवाह लगभग पांच साल पहले कराहल थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के सोनू आदिवासी से हुआ था.

कॉलेज प्रिंसिपल की पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, कहा- पहले से ही कर चुके हैं दो शादी

उन्होंने बताया कि विवाह के दो-तीन साल तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले दो साल से पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया.उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि सोनू अपनी पत्नी से मायके से मोटरसाइकिल और पैसे लाने की मांग करने लगा और धमकी दी कि अगर ये मांगे पूरी नहीं हुईं तो उसे घर में नहीं रहने दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि शिकायत में यह भी कहा गया कि इस मांग को लेकर विधायक की बेटी के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करने लगे.

शर्मा के अनुसार, विधायक ने बेटी के ससुराल वालों को कई दफा समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं होने पर विधायक की बेटी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अनेक प्रयास के बावजूद विधायक से संपर्क नहीं हो सका.

अलीगढ़ में बदमाशों ने लूटे 40 लाख के गहने

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)