Madhya Pradesh Government Updates: फ्लोर टेस्ट पर शिवराज की याचिका पर सीएम कमलनाथ, सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Madhya Pradesh floor test : फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम कमलनाथ, विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किया है.

Madhya Pradesh Government Updates: फ्लोर टेस्ट पर शिवराज की याचिका पर सीएम कमलनाथ, सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Madhya Pradesh floor test: कमलनाथ सरकार इस समय संकट से जूझ रही है

Madhya Pradesh Government Updates: फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम कमलनाथ, विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि आदेश की कॉपी, ईमेल, वाट्एसएप के माध्यम से बागी विधायकों को भी दिया जाए. कोर्ट फिलहाल अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को 10:30 बजे करेगा. इससे पहले बेंगलुरु में डेरा डाले कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं. उनका इस्तीफा स्वीकार क्यों नहीं किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ंकोरोना वायरस के चलते विधानसभा 26 मार्च तक टालने का फैसला एक रणनीति किया गया है ताकि बागी विधायकों से और बातचीत करने का मौका मिल जाए. लेकिन अब  मामला सुप्रीम कोर्ट के पाले में हैं. वहीं राज्यपाल ने कल भी पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट करने के लिए कहा है. इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बेंगलुरू में कैद किए गए उनके विधायकों को छुड़ाने् और खुले माहौल में ही फ्लोर टेस्ट संभव है. 

Madhya Pradesh Government Floor Test News Updates

Mar 17, 2020 16:33 (IST)
Mar 17, 2020 14:34 (IST)
सियासी घमासान के बीच CM कमलनाथ ने लिखा राज्यपाल को खत- 'बंदी बनाए गए 16 विधायकों को आजाद होने दीजिए, फिर...'


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को राज्यपाल को खत लिखा है. मुख्यमंत्री ने खत लिखते हुए खेद जताया कि संसदीय परंपराओं का पालन नहीं करने की उनकी मंशा नहीं थी. कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखे खत में कहा है, 'मैंने अपने 40 साल के लंबे राजनैतिक जीवन में हमेशा सम्मान और मर्यादा का पालन किया है. 
Mar 17, 2020 12:03 (IST)

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खत लिखकर राज्यपाल को जताया 
कहा- उनके पत्र में संसदीय परंपराओं का पालन नहीं करने की नहीं थी मंशा.बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में लंबित.16 विधायकों को बंगलुरू से छुड़ाने और 5-7 दिन खुले वातावरण में रहने के बाद हो फैसला.मुझे बहुमत प्राप्त होने की बात आधारहीन होने से होगी अंसवैधानिक.राज्यपाल का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया.
Mar 17, 2020 11:38 (IST)
सीएम कमलनाथ को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

विधानसभा के प्रमुख सचिव को भी नोटिस..कोर्ट ने कहा कि आदेश की ईमेल, व्हाट्सएप, दस्ती कॉपी के माध्यम से सूचना दी जाएगी.बागी विधायकों के आवेदन की प्रति भी दी जानी चाहिए
Mar 17, 2020 08:54 (IST)
फ्लोर टेस्ट पर आज सुप्रीम कोेर्ट में सुनवाई
आज सुप्रीम कोर्ट शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर मध्य प्रदेश सरकार के फ्लोेर टेस्ट कराए जाने की मांग पर सुनवाई करेगा.
Mar 16, 2020 17:26 (IST)
मध्यप्रदेश के राज्यपाल ने कमलनाथ को फिर लिखी चिट्ठी, कल फ्लोर टेस्ट काराने के दिए निर्देश
Mar 16, 2020 12:41 (IST)
मध्यप्रदेश में बहुमत परीक्षण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

शिवराज सिंह चौहन की ओर दाखिल याचिका में कहा गया है, गवर्नर ने कहा था कि कि 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाए लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नहीं करा रहे फ्लोर टेस्ट
. सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि जल्द जाए फ्लोर टेस्ट
Mar 16, 2020 11:56 (IST)
26 मार्च तक विधानसभा स्थगित 

कोरोना वायरस के चलते विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है.
Mar 16, 2020 11:31 (IST)
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने कहा- संविधान के अंर्तगत सभी नियम का जरूर पालन होना चाहिए
Mar 16, 2020 11:24 (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम कमलनाथ और विधायक पहुंचे
Mar 16, 2020 10:12 (IST)
सीएम कमलनाथ को नैतिकता के नाम पर इस्तीफा दे देना चाहिए : गोपाल भार्गव  

मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा है कि सरकार फ्लोर टेस्ट से भाग रही है. सरकार हार चुकी है.
Mar 16, 2020 10:01 (IST)
हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं : पीसी शर्मा 

कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन कांग्रेस के 16 विधायक मौजूद नही हैं. इसकी रिपोर्ट सीएम कमलनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को दी है.
Mar 16, 2020 09:41 (IST)
फ्लोर टेस्ट से भाग रही है सरकार : शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि सरकार फ़्लोर टेस्ट से भाग रही है.
Mar 16, 2020 09:14 (IST)
हाथ उठाकर कराई जाए वोटिंग : राज्यपाल 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन ने सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर कहा है कि विश्वास मत के दौरान वोटिंग हाथ उठाकर करवाई जाए. पत्र में लिखा गया है कि उन्हें बीजेपी की ओर से बताया गया है कि ईवीएम खराब है. .
Mar 16, 2020 08:52 (IST)

विधायकों को किया जा रहा है हेप्नोटाइज : पीसी शर्मा  

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के जिन विधायकों बेंगलुरू में रखा गया है उनको हेप्नोटाइज किया जा रहा है और कुछ लोग उन्हें राज्य नहीं आने दे रहे हैं