मध्‍य प्रदेश: पुराने सोने-चांदी के सिक्‍के मिलने की आस में नदी की खुदाई करने लगे ग्रामीण लेकिन..

किसी ने इलाके में नदी से सिक्के मिलने की बात फैला दी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने उनकी तलाश के लिए खुदाई शुरू की.

मध्‍य प्रदेश: पुराने सोने-चांदी के सिक्‍के मिलने की आस में नदी की खुदाई करने लगे ग्रामीण लेकिन..

राजगढ़ :

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Madhya Pradesh's Rajgarh district)के  शिवपुरा गांव में पार्वती नदी (Parvati river) से प्राचीनकाल के सोने-चांदी के सिक्के (Ancient gold and silver coins) निकलने की बात अफवाह साबित हुई है. किसी ने इलाके में नदी से सिक्के मिलने की बात फैला दी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने उनकी तलाश के लिए खुदाई शुरू की. शिवपुरा क्षेत्र में राजगढ़ जिले की कुरावर थाना पुलिस के साथ राजस्व विभाग के कर्मी भी जांच करने के लिए पहुंचे. नदी में चार दिन पहले सिक्के निकलने की अफवाह फैलने के बाद से आसपास के ग्रामीण नदी के सूखे हिस्सों की खुदाई कर रहे हैं, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है.

छत्तीसगढ़ : स्‍कूल में शौचालय बनाने के लिए हो रही थी खुदाई, निकल आए सोने के सिक्‍के

इसके बावजूद ग्रामीणों को उम्मीद है कि सोने-चांदी के सिक्के अभी निकलेंगे. कुरावर के थाना प्रभारी रामनरेश राठौर बताया कि सिक्के निकलने की बात कोरी अफवाह है. उन्होंने बताया कि वह खुद दो घंटे तक मौके पर ही रहे और इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी सिक्के निकलने की बात नहीं स्वीकारी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अफवाह किसने फैलाई.

मध्‍य प्रदेश में दसवीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्‍नपत्र में PoK को बताया आज़ाद कश्मीर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)