महाराष्ट्र कैबिनेट का अहम फैसला, किसानों को तत्काल 10 हजार रुपये की मदद का ऐलान

महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए किसानों को 10 हजार की तत्काल मदद देने का ऐलान किया है. मॉनसून के आगमन पर बुआई के कामों को निपटाने के लिए यह रकम दी जाएगी. महाराष्ट्र के 31 लाख छोटे किसानों को इससे फायदा होगा.

महाराष्ट्र कैबिनेट का अहम फैसला, किसानों को तत्काल 10 हजार रुपये की मदद का ऐलान

महाराष्ट्र में किसानों को तत्काल 10 हजार की मदद

खास बातें

  • बुआई के कामों को निपटाने के लिए मदद
  • 31 लाख छोटे किसानों को होगा फायदा
  • महाराष्ट्र में किसान लगातार कर रहे हैं खुदकुशी
मुंबई:

महाराष्ट्र कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए किसानों को 10 हजार की तत्काल मदद देने का ऐलान किया है. मॉनसून के आगमन पर बुआई के कामों को निपटाने के लिए यह रकम दी जाएगी. महाराष्ट्र के 31 लाख छोटे किसानों को इससे फायदा होगा. उधर, महाराष्ट्र में किसानों के खुदकुशी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अकोला में क़र्ज़ के बोझ तले दबे एक किसान ने रविवार को ज़हर पीकर ख़ुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक किसान ने 40 हज़ार रुपये का कर्ज लेकर प्याज़ की खेती की थी, लेकिन फसल बरबाद होने के बाद वह बैंक का कर्ज न चुका पाने को लेकर लगातार परेशान रहता था. आख़िरकार वह ज़िंदगी से हार गया और मौत को गले लगा लिया. महाराष्ट्र में 1 जून से किसानों की ख़ुदकुशी का ये छठा वाकया है.

ख़ुदकुशी करते किसान
सौ: NCRB ADSI की वार्षिक रिपोर्ट
- 2013: 11,772 किसानों ने की आत्महत्या
- 2014: 12,360 किसानों ने की आत्महत्या
- 2015: 12,602 किसानों ने की आत्महत्या
- 2015: मध्य प्रदेश- 1290, महाराष्ट्र- 3228
- 2016: महाराष्ट्र (3063), मध्य प्रदेश (1982)
- 2017: सिर्फ़ जनवरी में महाराष्ट्र में 390 आत्महत्या
- 2017: सिर्फ़ जनवरी में तेलंगाना (155), कर्नाटक (51)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com