महाराष्ट्र एसीबी के एक दिन में 9 ट्रैप, अब तक का रिकॉर्ड

महाराष्ट्र एसीबी के एक दिन में 9 ट्रैप, अब तक का रिकॉर्ड

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई:

महाराष्ट्र भ्रष्टाचार ब्यूरो ने एक दिन में नौ अलग-अलग जिलों ट्रैप लगाया है। ब्यूरो के डीजी प्रवीण दीक्षित के मुताबिक एक दिन में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 9 अलग-अलग ट्रैप में कुल 13 लोग पकड़े गए हैं।

अकेले मुंबई में एक पुलिस सिपाही और 2 बीएमसी कर्मचारी पकड़े गए हैं। पकड़े गए बीएमसी इंजीनियर ने 9 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

इसी तरंह जालना में 2 ग्राम सेवक तो सांगली में ई-सेवा केंद्र चालक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धुले और कोल्हापुर में भी 2-2 सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। जबकि सातारा और जलगांव में एक-एक गिरफ़्तारी हुई है।