महाराष्ट्र : औरंगाबाद में युवक को पीटा, जबरन लगवाया 'जय श्रीराम' का नारा

औरंगाबाद में एक होटल में काम करने वाले युवक को रात में घर लौटते वक्त रास्ते में कुछ युवकों ने रोक लिया, मारपीट की

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में युवक को पीटा, जबरन लगवाया 'जय श्रीराम' का नारा

युवक को पीटे जाने की घटना के बाद औरंगाबाद के बेगमपुरा थाने में जमा भीड़.

खास बातें

  • एक स्थानीय व्यक्ति ने आकर युवक को छुड़ाया और घर भेजा
  • औरंगाबाद के बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया
  • हडको कॉर्नर पर हुई घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हडको कॉर्नर पर गुरुवार को आधी रात में 8-10 लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की और 'जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. इस बारे में बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक जटवाड़ा रोड परिसर के मुजफ्फरनगर का निवासी 28 साल का इमरान इस्माइल पटेल नाम का युवक औरंगाबाद के एक होटल में काम करता है. वह गुरुवार को रात में करीब 12 बजे होटल बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. उसे हडको एन-13 में रोड के बीच एक मोटरसाइकिल आड़ी खड़ी दिखाई दी. इस पर इमरान ने रुककर वहां पर खड़े युवकों से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा.
 
सूत्रों ने बताया कि इमरान को देखकर वहां के आठ-दस युवक एकत्रित हो गए. उन्होंने इमरान की मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली. इस पर उनमें बहस शुरू हो गई. युवकों ने इमरान से पूछा कि वह कहां जा रहा है. उसने घर जाने की बात कही तो कुछ ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की. उससे जबर्दस्ती 'जय श्रीराम' का नारा लगाने के लिए कहा. इमरान ने उनकी  बात नहीं मानी और नारा लगाने से इनकार कर दिया. इस पर उसे घेरकर खड़े युवकों ने मारपीट की. डर के मारे मोटरसाइकिल सवार ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाना शुरू कर दिया.

मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

मारपीट के कारण इमरान के शोर मचाने से आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए. उनमें से गणेश भाऊ नाम के व्यक्ति ने इमरान को युवकों के चंगुल से छुड़ाया और घर भेज दिया. इसके बाद शुक्रवार को सुबह इमरान ने बेगमपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

मॉब लिंचिंग और नफ़रती हमलों के खिलाफ टोल फ्री नंबर लॉन्च

बेगमपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मधुकर सावंत ने कहा कि शिकायत मिल गई है. जांच पूरी होने के बाद तथ्यों को परखा जाएगा.

VIDEO : झारखंड में तबरेज की मौत के बारे में आई जांच रिपोर्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com