यह ख़बर 26 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र : बुलढाणा में बस नदी में गिरी, 18 की मौत

खास बातें

  • स्थानीय लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 18 शव नदी से निकाल लिए हैं, जिनमें स्कूल के कुछ बच्चे भी शामिल हैं।
बुलढाणा (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक यात्री बस के नदी में गिर जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 18 शव नदी से निकाल लिए हैं, जिनमें स्कूल के कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

लगभग 40 सवारियों को शेगांव से पथुरदा ले जा रही राज्य परिवहन की यह बस बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे बुलढाणा से लगभग 150 किलोमीटर दूर खिरोड़ा गांव के पास पूर्णा नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई, लेकिन कोई सरकारी अधिकारी या सरकारी मदद अभी तक वहां नहीं पहुंची है। नदी में डूबी सवारियों को निकालने का काम राहत कार्य खिरोड़ा गांव के निवासी ही कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com