विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 11, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना केसों की संख्या 10 लाख के पार, 24 घंटे आए सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज राज्य में कोविड मामलों की गिनती 24,886 नए मामलों की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 10 लाख के पार चली गई. जबकि कुल मामलों की संख्या 10,15,681 है.

Read Time: 3 mins
महाराष्ट्र में कोरोना केसों की संख्या 10 लाख के पार, 24 घंटे आए सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है.
मुंबई:

Coronavirus in Maharashtra. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज राज्य में कोविड मामलों की गिनती 24,886 नए मामलों की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 10 लाख के पार चली गई. जबकि कुल मामलों की संख्या 10,15,681 है, राज्य भर में 393 मौतों के साथ महामारी के कारण मृत्यु की संख्या 28,724 हो गई है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में14,308 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई है. महाराष्ट्र में COVID-19 रोगियों की रिकवरी दर 70.4 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 50.72 लाख COVID-19 टेस्ट किए गए हैं

राज्य में कोविड के पॉजिटिव टेस्ट की दर 20 प्रतिशत है जबकि 16,47,742 लोग होम क्वारंटाइन में और 38,487 इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं.

यह भी पढ़ें- चीन ने COVID-19 के लिए पहले नेजल स्प्रे वैक्सीन को दी परीक्षण की मंजूरी

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. देश में COVID-19 के कुल मामले 45 लाख के पार पहुंच गए हैं. एक दिन में 96,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह एक दिन में सामने आए कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए और सबसे ज़्यादा मौत हुई है.

पिछले 24 घंटों में 96,551 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 45,62,414 हो गई है. इस दौरान, 1,209 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ अब तक वायरस की वजह से 76,271 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- ICMR के पहले नेशनल सीरो सर्वे का अनुमान- मई तक 64 लाख लोग हो चुके थे कोविड-19 से संक्रमित

हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है.  ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 70,880 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 35,42, 663 मरीज़ ठीक हुए हैं. देश में कोरोना रिकवरी रेट 77.64 प्रतिशत है. एक्टिव मरीज़ 20.67 फीसदी हैं. मृत्यु दर 1.67% जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.29 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में 9,43,480 एक्टिव मामले हैं. 

उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना से नहीं कंगना से लड़ने में व्यस्त है : देवेंद्र फडणवीस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद कब होगा चुनाव? क्या हैं प्रक्रिया, जाने सबकुछ
महाराष्ट्र में कोरोना केसों की संख्या 10 लाख के पार, 24 घंटे आए सबसे ज्यादा मामले
तमिलनाडु के तेनकासी में झरने में अचानक आई बाढ़, 17 साल के लड़के की मौत
Next Article
तमिलनाडु के तेनकासी में झरने में अचानक आई बाढ़, 17 साल के लड़के की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;