महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 14,578 नये मामले, 355 मरीजों की मौत

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 14,578 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 14,80,489 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 14,578 नये मामले, 355 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 14,578 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 14,80,489 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि 355 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 39,072 हो गई. अधिकारी ने बताया कि हालांकि दूसरी ओर दिन में 16,715 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 11,96,441 हो गई.

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,44,527 है. मुंबई शहर में कोविड-19 के 2,848 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,961 हो गई. वहीं 46 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से महानगर में मृतक संख्या बढ़कर 9,248 हो गई. पुणे शहर में कोविड-19 के 966 नये मामले सामने आये जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,096 हो गई. वहीं 13 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,662 हो गई. राज्य में अभी तक 73,24,188 कोविड-19 जांच की गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए. इसके साथ ही देश मे कोरोना के कुल मामले बढ़कर 67 लाख 57 हजार 131 हो गए. बीते 24 घंटों में 986 मरीजों की मौत भी हुई, जबकि  82,203 मरीज़ ठीक हुए. अब तक देश में 57 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो चुके देशभर में कोरोना वायपस संक्रमण से अब तक कुल 1, लाख 4 हजार 555 लोगों की जान जा चुकी है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)