महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के करीब पहुंची, 55 नए मामले आए सामने

Maharashtra Coronavirus update: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के करीब पहुंची, 55 नए मामले आए सामने

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंची

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है. महाराष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वहां 690 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें 55 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक 56 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुंबई से 29, पुणे से 17, अहमदनगर से 3, औरंगाबाद से 2 और पीएमपीसी से 4 मामले शामिल हैं. 

बता दें कि भारत में अबतक कोरोनावायरस से 77 लोगों की मौत हो चुकी है और 3374 लोग इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं.  देश में  बीते 24 घंटे में Coronavirus के 472 मरीज सामने आए हैं.  वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 267 है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस (COVID-19) की रोकथाम को लेकर सरकारों की ओर से हर संभव की कोशिश की जा रही है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं. कर्नाटक में चार लोगों की, जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 मामले हैं. केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है. राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में मामले बढ़कर 144 हो गए हैं. गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. जम्मू-कश्मीर से 92 मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. पंजाब में 57 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. बिहार में 30, असम में 24, उत्तराखंड में 22, ओडिशा में 20, चंडीगढ़ में 18 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उधर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में नौ मामले हैं. गोवा में सात, हिमाचल प्रदेश से छह और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं.