महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1000 पार, सिर्फ मुबंई में 100 से ज्यादा मामले

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार कर गया है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 1018 लोग अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, इनमें से 116 मामले मुंबई के हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1000 पार, सिर्फ मुबंई में 100 से ज्यादा मामले

Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंची.

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. 4500 से ज्याद लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की भारत में मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार कर गया है. महाराष्ट्र में 1018 लोग अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा केस मुबंई से हैं जहां 116 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इसके अलावा पुणे में 18, अहमदनगर में 3, बुलढाना में 2, ठाणे में 2, नागपुर में तीन, सतारा में 1, औरंगाबाद में 3, रत्नागिरी में 1 और सांगली में एक कोरोना संक्रमित मामले हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं.

उधर, पीएम मोदी ने ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प की याद दिलायी, साथ ही कहा कि भारत इस लड़ाई में जीतेगा. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारत इससे लड़ेगा. फिर मुस्कुराएगा इंडिया और फिर जीत जाएगा इंडिया... .' उन्होंने ट्वीट के साथ ‘मुस्कुरायेगा इंडिया' वीडियो भी जारी किया .

साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘आज विश्व स्वास्थ दिवस पर हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को दोहरायें.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सामाजिक दूरी जैसे कदमों का पालन करना सुनिश्चित करके न केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं . उन्होंने इस अवसर पर लोगों से वर्षभर व्यक्तिगत फिटनेस पर ध्यान देने को कहा ताकि इससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद मिल सके .

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत