कोविड-19 : महाराष्ट्र में 7,975 नए मामले, 233 लोगों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,975 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,75,640 हो गई.

कोविड-19 : महाराष्ट्र में 7,975 नए मामले, 233 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,975 नए मामले आने के साथ ही बुधवार तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,75,640 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 233 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,928 हो गई है. पिछले 24 घंटे में हुई 233 मौतों में से 62 मुंबई में हुई हैं. 

विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, बुधवार को अस्पताल से कुल 3,606 मरीजों को छुट्टी मिली. अभी तक कुल 1,52,613 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उसमें कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 1,11,801 लोगों का इलाज चल रहा है. बयान के अनुसार, पुणे, कल्याण-डोम्बीवली, पिम्परी-चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 31, 15 और 11 लोग की मौत हुई है. वहीं नवी मुंबई, नासिक और जलगांव निगम क्षेत्रों में नौ-नौ मरीजों की मौत हुई है. उल्लहासनगर में संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुई है.

राज्य में आए 7,975 नए मामलों में से 4,140 मामले अकेले मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के हैं. क्षेत्र में अभी तक 1,83,900 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 7,665 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. मुंबई शहर में 1,374 नए मामले आने के साथ ही यहां अभी तक 96,474 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 5,467 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में पुणे में 1,345, कल्याण-डोम्बीवली में 561, पिम्परी-चिंचवड़ में 539; ठाणे में 407; नवी मुंबई में 376 और उल्हासनगर में 230 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 55.37 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर कम होकर 3.96 प्रतिशत रह गई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई हिस्सों में फिर से लॉकडाउन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें