महाराष्ट्र में कोरोना के 9500 से ज्यादा मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 41 हजार के पार

Maharashtra Covid-19 Updates: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 9509 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई.

महाराष्ट्र में कोरोना के 9500 से ज्यादा मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 41 हजार के पार

Maharashtra Covid-19 Updates: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 41 हजार के पार पहुंचा.

नई दिल्ली:

Maharashtra Covid-19 Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 17 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 37 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 9509 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,228 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 260 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,576 हो गया है.
 


स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को कुल 9,926 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,76,809 पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,48,537 है. वहीं, राज्य की राजधानी मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई. वहीं महानगरीय इलाके में 2,376 नए मामले मिले और संक्रमण के कुल मामले यहां बढ़कर 2,46,154 हो गए.

विभाग के मुताबिक मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,447 हो गई है, जबकि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,887 हो गया है. विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 22,55,701 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना से बचने का सस्ता और अनोखा तरीका