महाराष्ट्र ने किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र से 3,373 करोड़ रुपये की मांग की

पाटिल ने विधानसभा में कहा कि कीटों के कारण जिन किसानों की 33 प्रतिशत फसल को नुकसान पहुंचा है उन्हें इस पैकेज के तहत राहत प्रदान की जाएगी.

महाराष्ट्र ने किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र से 3,373 करोड़ रुपये की मांग की

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार केन्द्र से 3,373 करोड़ रुपयों की मांग करेगी ताकि उन किसानों को राहत मुहैया कराई जा सके, जिनकी फसलें कीड़ों के प्रकोप से नष्ट हुई हैं. पाटिल ने विधानसभा में कहा कि कीटों के कारण जिन किसानों की 33 प्रतिशत फसल को नुकसान पहुंचा है उन्हें इस पैकेज के तहत राहत प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही यह प्रस्ताव केन्द्र के समक्ष भेजा जाएगा.पाटिल ने बताया कि पूर्व में 2,200 करोड़ रुपये के राहत पैकेज प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था.

VIDEO : किसानों ने जाम किया जयपुर हाइवे, मांगों को लेकर प्रदर्शन का एलान​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com