बैंक के कर्ज में डूबे महाराष्ट्र के किसान ने आत्महत्या की

अहमदनगर जिले के राजपूतवाड़ी गांव 48 साल के किसान लक्ष्मणसिंह विट्ठलसिंह परदेशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

बैंक के कर्ज में डूबे महाराष्ट्र के किसान ने आत्महत्या की

प्रतीकात्मक फोटो.

अहमदनगर:

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक किसान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसके परिवार ने दावा किया है कि वह बैंक का कर्ज नहीं चुका पा रहे थे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन मुंधे ने कहा कि लक्ष्मणसिंह विट्ठलसिंह परदेशी (48) ने बृहस्पतिवार रात जिले के करजात तहसील में राजपूतवाड़ी गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मृतक के पुत्र राजेंद्र ने कहा कि उनके पिता ने यहां कोऑपरेटिव बैंक से कर्ज लिया था और वह इसे चुका नहीं पा रहे थे. सूखे की मौजूदा स्थिति से वह और तनाव में थे. परदेशी के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा है.
(इनपुट भाषा से)



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)