Maharashtra News Updates: कांग्रेस नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा - हम तीनों पार्टियों की सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई, कल भी इस मुद्दे पर बात होगी

आज महाराष्ट्र में Congress-NCP और शिवसेना गठबंधन सरकार की तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री पद पर पेंच फंस सकता है.

Maharashtra News Updates: कांग्रेस नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा - हम तीनों पार्टियों की सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई, कल भी इस मुद्दे पर बात होगी

Maharashtra Government Formation Live Updates : शिवसेना की बैठक में उद्धव नाम की चर्चा

आज महाराष्ट्र में Congress-NCP और शिवसेना गठबंधन सरकार की तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री पद पर पेंच फंस सकता है. आज सुबह शिवनेता संजय राउत ने कहा था कि गठबंधन के सभी दलों के बीच सहमति बन गई है और पांच साल तक मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.  लेकिन एनसीपी नेता छगन भुजबल ने साफ कहा है कि पांच साल मुख्यमंत्री कौन रहेगा इस पर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. वहीं एक और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कहा है कि इस पर कोई भी फैसला तीनों दलों की बैठक के बाद ही होगा. अब इंतजार आज शाम तीनों दलों की बैठक पर है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत का 145 का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी जिसके मुताबिक ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मॉडल था. शिवसेना का कहना है कि बीजेपी के साथ समझौता इसी फॉर्मूले पर हुआ था लेकिन बीजेपी का दावा है कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ. इसी लेकर मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों पार्टियों की 30 साल पुरानी दोस्ती टूट गई.

Maharashtra Government Formation Updates

Nov 22, 2019 19:51 (IST)
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, 'आज की बैठक (कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी) बेनतीजा रही. चर्चा कल भी जारी रहेगी.'

Nov 22, 2019 19:47 (IST)
कांग्रेस नेता पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा - हम तीनों पार्टियों की सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई, चर्चा सकारात्मक हुई. बैठक में तीनों पार्टियों के नेता उपस्थित थे लेकिन अभी पूरी चर्चा नहीं हुई है. कल भी इस मुद्दे पर बात होगी.
Nov 22, 2019 19:31 (IST)
महाराष्‍ट्र : पांच साल के लिए मुख्‍यमंत्री रहेंगे उद्धव ठाकरे, ढाई-ढाई साल का नहीं होगा रोटेशन - सूत्र
Nov 22, 2019 18:49 (IST)
महाराष्‍ट्र : शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक से बाहर निकले शरद पवार, कहा - अभी मेरी जरूरत वहां नहीं थी, उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमति.

Nov 22, 2019 18:39 (IST)
महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी का दिल्‍ली आना रद्द, राज्‍यपालों की बैठक में हिस्‍सा लेने आ रहे थे कोश्‍यारी.
Nov 22, 2019 18:33 (IST)
महाराष्‍ट्र : बैठक में एनसीपी और कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने को कहा - सूत्र
Nov 22, 2019 16:26 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम (कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना) बैठक करने जा रहे हैं जहां चर्चा होगी. बैठक के बाद हम उसकी जानकारी देंगे.
Nov 22, 2019 15:57 (IST)
मुंबई : कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, चुना जाएगा नेता
Nov 22, 2019 15:35 (IST)
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का मौकापरस्त गठबंधन है, यह महाराष्ट्र में स्थिर सरकार नहीं दे पाएगा : नितिन गडकरी
Nov 22, 2019 14:32 (IST)
कांग्रेस नेता मणिकराव ठाकरे ने कहा :
 महाराष्ट्र का अगला सीएम शिवसेना से होगा. एनसीपी ने कभी भी मुख्यमंत्री पद नहीं मांगा.
Nov 22, 2019 14:26 (IST)
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे का बयान :
महाराष्ट्र में जनादेश का अपमान कर छद्म राजनीति खेली जा रही है. जनादेश बीजेपी शिवसेना को साथ मिलाकर सरकार बनाने का मिला था. जब हमारी सीटें शिवसेना से कम होती थीं तब हम सीएम पोस्ट के लिए सपने नहीं देखते थे. 
Nov 22, 2019 14:13 (IST)
Nov 22, 2019 14:13 (IST)

 लग सकती है बुलेट ट्रेन पर रोक
अगर महाराष्ट्र में बनी Congress-NCP और शिवसेना की सरकार तो बुलेट ट्रेन परियोजना पर लग सकता है 'ब्रेक'महाराष्ट्र में अगर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना (Congress-NCP-Shiv Sena)गठबंधन की सरकार बनती है तो पीएम मोदी की  महात्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर ब्रेक पर लग सकती है.
Nov 22, 2019 14:12 (IST)
महाराष्ट्र में फिर फंसा पेंच? CM पोस्ट पर शिवसेना के दावे के बाद NCP ने कहा- अभी बहुत बात बाकी है

एक ओर शिवसेना के संजय राउत का कहना है कि Congress-NCP के साथ सहमति बन गई है और पांच साल शिवसेना का ही मुख्यमंत्री रहेगा. लेकिन एनसीपी के दो वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और नवाब मलिक ने कहा है कि 5 साल सीएम पर कोई बात नहीं हुई है. छगन भुजबल ने कहा है कि अभी बहुत बात होनी बाकी है.
Nov 22, 2019 14:10 (IST)
Congress-NCP और अन्य सहयोगी दलों की बैठक जारी