महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद का Updates: महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने NCP से सरकार गठन के लिए पूछा

महाराष्ट्र में सियासी समीकरण ने करवट ले ली है. लंबी खींचतान के बाद आख़िरकार बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया. अब राज्यपाल ने शिवसेना को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने की इच्छाशक्ति और समर्थता पर जवाब मांगा है.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद का Updates: महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने NCP से सरकार गठन के लिए पूछा

महाराष्ट्र में शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने को तैयार है

महाराष्ट्र में सियासी समीकरण ने करवट ले ली है. लंबी खींचतान के बाद आख़िरकार बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया. अब राज्यपाल ने शिवसेना को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने की इच्छाशक्ति और समर्थता पर जवाब मांगा है. शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाने को तैयार दिख रही है. लेकिन समर्थन से पहले एनसीपी ने शिवसेना के सामने एनडीए से बाहर आने की शर्त रख दी है, जिसके बाद शिवसेना बीजेपी से 30 साल पुरानी दोस्ती तोड़ दी है. हालांकि शिवसेना की ओर से मोदी सरकार में शामिल एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत दोपहर 11 बजे अपने इस्तीफे का ऐलान करने वाले थे लेकिन अब सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि वह उद्धव ठाकरे की हां का इंतजार कर रहे हैं और उधर उद्धव भी कांग्रेस और एनसीपी से लिखित समर्थन का इंतजार कर रहे हैं.  उद्धव ठाकरे आज शरद पवार से मिल सकते हैं. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल कर सियासी समीकरण साधने की कोशिश कर सकते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली थी वहीं शिवसेना 56 सीटें जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन 50-50 फॉर्मूले की वजह से दोनों दलों में मतभेद हो गया. 

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर UPDATES : 

Nov 11, 2019 20:45 (IST)
महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने NCP से सरकार गठन के लिए पूछा
Nov 11, 2019 19:56 (IST)
महाराष्‍ट्र में शिवसेना को समर्थन देने पर कांग्रेस ने अभी फैसला नहीं लिया है : मल्लिकार्जुन खड़गे

Nov 11, 2019 19:40 (IST)
राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद बोले आदित्‍य ठाकरे, हमने सरकार बनाने का दवा किया, हम सरकार बनाने को तैयार.

Nov 11, 2019 19:26 (IST)
महाराष्‍ट्र : कांग्रेस और एनसीपी ने अब तक नहीं सौंपी है शिवसेना को समर्थन की चिट्ठी.

Nov 11, 2019 19:15 (IST)
आदित्‍य ठाकरे, एकनाथ शिंदे और अन्‍य शिवसेना नेताओं ने महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी से राजभवन में की मुलाकात.

Nov 11, 2019 18:26 (IST)
महाराष्‍ट्र में शिवसेना को समर्थन देने को तैयार कांग्रेस, सोनिया गांधी ने कहा - बाहर से देंगे समर्थन
Nov 11, 2019 18:01 (IST)
आदित्‍य ठाकरे और एकनाथ शिंदे राजभवन गए. NCP नेता भी राजभवन जा रहे हैं.
Nov 11, 2019 18:00 (IST)
कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर के एक होटल में ठहरे महाराष्‍ट्र के कुछ पार्टी विधायकों से की बात : सूत्र

Nov 11, 2019 17:19 (IST)
कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच फोन पर विस्‍तृत चर्चा हुई.

Nov 11, 2019 16:12 (IST)
दिल्‍ली : कांग्रेस नेता एके एंटनी और अहमद पटेल पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे. महाराष्‍ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए राज्‍य के पार्टी नेताओं को दिल्‍ली तलब किया गया है जो यहां बैठक में शामिल होंगे.

Nov 11, 2019 14:58 (IST)
एनसीपी नेता शरद पवार उद्धव ठाकरे से मिलकर बाहर निकले
Nov 11, 2019 14:52 (IST)
महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राकांपा तथा कांग्रेस द्वारा शिवसेना को समर्थन देने पर चल रही बातचीत के बीच कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के इस सरकार में शामिल होने के बारे में कोई टिप्पणी करने से सोमवार को इनकार किया.
Nov 11, 2019 14:25 (IST)
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की बैठक खत्म, बाहर निकले शरद पवार
Nov 11, 2019 14:24 (IST)
कांग्रेस  सैद्धांतिक तौर पर समर्थन को तैयार है. सिर्फ सरकार में रहकर या बाहर से ये फैसला होना बाकी है. NCP चाहती है कि कांग्रेस सरकार में शामिल हो. 
Nov 11, 2019 13:39 (IST)
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की किसी अज्ञात जगह पर मुलाकात हो सकती है. शरद पवार वाईबी सेंटर से निकले हैं और  उद्धव ठाकरे मातोश्री से निकले हैं.  
Nov 11, 2019 13:36 (IST)
केंद्रीय कैबिनेट में शामिल में शिवसेना के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा सौंपा
Nov 11, 2019 12:22 (IST)
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई अब शाम 4 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में फैसला लिया जाएगा.
Nov 11, 2019 12:01 (IST)
 महाराष्ट्र में सोमवार को सुबह से कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जारी है जो इस विषय पर फैसला करेगी कि राज्य में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देना है या नहीं.
Nov 11, 2019 11:54 (IST)
महाराष्ट्र :  शिवसेना आज 2.30 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगी
Nov 11, 2019 11:53 (IST)
उद्धव ठाकरे को अब कांग्रेस और NCP से लिखित समर्थन का इंतजार, अरविंद सावंत के इस्तीफा देने में देरी : सूत्र
Nov 11, 2019 11:51 (IST)
शिवसेना के NDA छोड़ने के फैसले पर नीतीश कुमार ने कहा, वो जानें भाई, इसमें हमको क्या मतलब
Nov 11, 2019 11:06 (IST)
शिवसेना नेता संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे
Nov 11, 2019 10:51 (IST)
शिवसेना को समर्थन का फैसला सोनिया गांधी पर निर्भर : शरद पवार
On Backing Shiv Sena, Sharad Pawar Nudges Congress. Over To Sonia Gandhi

Nov 11, 2019 10:14 (IST)
महाराष्ट्र  में दलगत स्थिति

क्या महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की सरकार नहीं बनेगी? 24 घंटे में हुईं ये 10 बड़ी बातें
Nov 11, 2019 10:07 (IST)
कांग्रेस से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा, मेरी किसी के इस्तीफे को लेकर बातचीत नहीं : शरद पवार
Nov 11, 2019 09:53 (IST)
यह बीजेपी का अहंकार है कि वह विपक्ष में बैठने को तैयार है लेकिन जो समझौता हुआ है उस पर राजी नहीं है : संजय राउत
Nov 11, 2019 09:50 (IST)
महाराष्ट्र में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज होगी, देवेंद्र फडणवीस के घर
Nov 11, 2019 08:54 (IST)
एनसीपी की 10 बजे बैठक. शरद पवार, अजीत पवार और जयंत पाटिल हिस्सा लेंगे
Nov 11, 2019 08:53 (IST)

महाराष्ट्र पर बोले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे- अभी तक का फैसला हमें विपक्ष में बैठना चाहिए, बैठक 10 बजे
महाराष्ट्र पर बोले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे- अभी तक का फैसला हमें विपक्ष में बैठना चाहिए, बैठक 10 बजे
Nov 11, 2019 08:52 (IST)
केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफे का ऐलान किया है. ट्विटर पर इस्तीफे के फैसले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना का पक्ष सच्चाई है. झूठे माहौल के साथ नहीं रहा सकता है. अरविंद सावंत ने कहा कि 11 बजे इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शिवसेना NDA से बाहर, बीजेपी से 30 साल की दोस्ती भी टूटी, अरविंद सांवत मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे