महाराष्ट्र सरकार डांस बार फिर खोले जाने के पक्ष में नहीं : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस

महाराष्ट्र सरकार डांस बार फिर खोले जाने के पक्ष में नहीं : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

नागपुर:

यह उल्लेख करते हुए कि महाराष्ट्र सरकार डांस बार फिर खोले जाने के पक्ष में नहीं है, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सरकार इसके लिए नए नियम बना रही है।

डांस बार के लिए 18 नए नियमों में बार डांसरों को रुपए दिखाने की अनुमति नहीं होगी और प्रत्येक डांस बार में सीसीटीवी लगाना होगा, जिसका फुटेज पुलिस नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराना जरूरी होगा ।

फड़णवीस ने विधानसभा से यह भी कहा कि राज्य में अपराध दर में जबरदस्त गिरावट आयी है । विपक्षी कांग्रेस और राकांपा के सभी सदस्यों ने फसल कर्ज छूट में सरकार की नाकामी के खिलाफ वाकआउट किया और फड़णवीस को एक तरह से खाली सदन को संबोधित करना पड़ा ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले सपताह के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए फड़णवीस ने कहा कि डांस बार के मुद्दे पर सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए राज्य के महाधिवक्ता की राय ले रही है। उन्होंने कहा ‘‘डांस शो पर नजर रखने के लिए राज्य 18 नियम और कानून बना रहा है और डांस शो के दौरान गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ।’’