Maharashtra Government LIVE Updates: महाराष्‍ट्र मामले पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने दायर की है याचिका

Maharashtra Government LIVE Updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ली.

Maharashtra Government LIVE Updates: महाराष्‍ट्र मामले पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने दायर की है याचिका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार बने

Maharashtra Government LIVE Updates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा शपथ ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. आपको बता दें कि आज सुबह तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी. तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे और चर्चा थी कि आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच बड़ा उलटफेर हो गया.

Nov 23, 2019 23:06 (IST)
Nov 23, 2019 23:05 (IST)
Nov 23, 2019 21:48 (IST)
शरद पवार के साथ 49 विधायक होने का दावा, सभी विधायकों को किसी होटल में ले जाया जा रहा है.

Nov 23, 2019 21:37 (IST)
उच्चतम न्यायालय रविवार को शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस निर्णय को चुनौती दी गयी थी जिसके तहत उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.

Nov 23, 2019 21:01 (IST)
NCP के विधायक दल की बैठक के बाद बोले पार्टी प्रवक्‍ता नवाब मलिक, पार्टी अजित पवार के फैसले से खुश नहीं. बैठक में पार्टी के 50 विधायक पहुंचे. बैठक में अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाने पर प्रस्‍ताव पारित किया गया. जब तक नया नेता नहीं चुना जाएगा तब तक के लिए जयंत पाटिल को दी गई जिम्‍मेदारी. मीटिंग के लिए लेटर पर कवरिंग लेटर लगाया गया. अजित पवार से पार्टी सहमत नहीं. विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी यह सरकार.
Nov 23, 2019 20:41 (IST)
NCP के विधायक दल की बैठक में पार्टी के 50 विधायक पहुंचे.

Nov 23, 2019 20:27 (IST)
बीजेपी के राज्यसभा सांसद संभाजी छत्रपति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर माफी मांगने की मांग की, रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बीजेपी मुख्यालय पर अपनी प्रेस कांफ्रेंस में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख करते हुए बार-बार सिर्फ शिवाजी-शिवाजी बोला. संभाजी के मुताबिक यह आदरयुक्त नहीं है. पत्र में उन्होंने आपत्ति जताई. संभाजी छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं.
Nov 23, 2019 19:48 (IST)
अजित पवार को हटाया गया, शरद पवार ने की कार्रवाई, जयंत पाटिल बने एनसीपी विधायक दल के नेता.

Nov 23, 2019 19:32 (IST)
शुरू हुई एनसीपी की बैठक, पार्टी प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे.

Nov 23, 2019 19:00 (IST)
शिवसेना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के 'मनमाने, दुर्भावनापूर्ण कार्य/निर्णय' के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की.

Nov 23, 2019 18:47 (IST)
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर पर शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची. कुछ देर में दाखिल होगी याचिका. आज रात को सुनवाई की मांग करेगी पार्टी. 

Nov 23, 2019 17:49 (IST)
महाराष्‍ट्र में एनसीपी की बैठक जारी, 54 में से 48 विधायक पहुंचे.
Nov 23, 2019 17:26 (IST)
धनंजय मुंडे भी एनसीपी की बैठक में पहुंचे
Nov 23, 2019 17:20 (IST)
महाराष्‍ट्र : NCP की बैठक जारी, 7 विधायकों को छोड़कर सभी विधायक बैठक में पहुंचे
Nov 23, 2019 16:37 (IST)
एनसीपी के कुछ बागी विधायकों को चार्टर विमान से दिल्‍ली भेजा गया, 9 में से 2 विधायक पवार के पास लौटे
Nov 23, 2019 16:19 (IST)
मुंबई : मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार राज्‍य बीजेपी के दफ्तर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस.

Nov 23, 2019 16:13 (IST)
बीजेपी और अजित पवार ने दुर्योधन और शकुनी की तरह व्‍यवहार किया है : कांग्रेस
Nov 23, 2019 13:52 (IST)
सभी विधायक हमारे साथ, बीजेपी को चैलेंज देने के लिए हम तैयार हैं- अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:51 (IST)
शुक्रवार की शाम एनसीपी और शिवसेना के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी- अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:51 (IST)
सरकार बनाने की प्रक्रिया में हमारे तरफ से कोई देरी नहीं हुई- अहमद पटेल
Nov 23, 2019 13:50 (IST)
हमारे सभी विधायक हमारे साथ है, अभी भी भरोसा है कि हम सरकार बना लेंगे- अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:49 (IST)
जो भी समय लगा प्रक्रिया में लगा, बहुमत परीक्षा में तीनों दल एक साथ- अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:48 (IST)
कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है, सदन में बीजेपी को शिकस्त देंगे- अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:47 (IST)
गवर्नर ने चिट्ठी वेरिफाई नहीं की. हमारी ओर से कोई देरी नहीं हुई. आज का दिन काली स्याही से लिखा जाएगा.- अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:45 (IST)
सुबह-सुबह बिना बनाए शपथ दिला दी गई, लोकतंत्र में संविधान की धज्जियां उड़ाई गई: अहमद पटेल, कांग्रेस नेता
Nov 23, 2019 13:44 (IST)
कांग्रेस को जो मौका देना चाहिए था, वह मौका राज्यपाल ने नहीं दिया: अहमद पटेल
Nov 23, 2019 13:43 (IST)
महाराष्ट्र में महा उलटफेर पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
Nov 23, 2019 13:10 (IST)
उद्धव ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर फर्जिकल स्ट्राइक की गई
Nov 23, 2019 13:09 (IST)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार बोले- बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए पूरे नंबर नहीं हैं. 
Nov 23, 2019 13:06 (IST)
चोरी-छिपे सरकार बनाई गई, हम (शिवसेना-एनसीपी) एक साथ खड़े हैं और सरकार बनाएंगे- उद्धव ठाकरे
Nov 23, 2019 13:05 (IST)
लोकतंत्र के नाम पर खेल हुआ, बीजेपी के द्वारा खेल खेला जा रहा है- उद्धव ठाकरे
Nov 23, 2019 13:03 (IST)
हम साथ हैं और साथ रहेंगे, सदन में समर्थन हासिल नहीं कर पाएंगे फडणवीस- शरद पवार
Nov 23, 2019 13:01 (IST)
समर्थन पत्र में गड़बड़ी की गई, कांग्रेस-शिवसेना और कांग्रेस अब भी एक साथ- शरद पवार
Nov 23, 2019 12:53 (IST)
10 से 11 विधायक अजित पवार के साथ गए हैं, जो एक्शन लेना होगा हम लेंगे- शरद पवार
Nov 23, 2019 12:52 (IST)
शपथ ग्रहण के बारे में हमें सुबह पता चला, हम बीजेपी के खिलाफ है- शरद पवार
Nov 23, 2019 12:51 (IST)
फिलहाल अभी कौन-कौन गया इसकी जानकारी नहीं, महाराष्ट्र बीजेपी सरकार के खिलाफ- शरद पवार
Nov 23, 2019 12:51 (IST)
अजित पवार के फैसले पर हम साथ नहीं, जो विधायक गए कार्रवाई की जाएगी- शरद पवार
Nov 23, 2019 12:49 (IST)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार बोले- सभी तीन पार्टियां सरकार बनाने के लिए साथ आए, लेकिन अजित पवार कुछ विधायक लेकर गए.
Nov 23, 2019 12:43 (IST)
वाईबी चव्हाण ऑडिटोरियम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और NCP चीफ शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई.
Nov 23, 2019 12:41 (IST)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ''यह संविधान का मजाक बन रहा है, भाजपा ने गोवा, मेघालय और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही किया. राकांपा का कोई भी विधायक इसका समर्थन नहीं करेगा, अजीत पवार अकेले उनके साथ गए हैं.''
Nov 23, 2019 11:06 (IST)
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर साढ़े 12 बजे की जाएगी.
Nov 23, 2019 11:05 (IST)
मुंबई में कांग्रेस द्वारा पार्टी कार्यालय में एक तत्काल बैठक बुलाई गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल मौजूद होंगे.
Nov 23, 2019 11:01 (IST)
बीजेपी नेता गिरिश महाजन ने संजय राउत पर हमला किया. उन्होंने कहा, ''बड़बोलापन शब्द उनके लिए उपयोग करना सही मुहावरा होगा. यहां तक कि शिवसेना के कई विधायक भी उनसे निराश हैं और वे भी हमारे साथ जाने की सोच सकते हैं.''
Nov 23, 2019 09:22 (IST)
अजीत पवार NCP के संसदीय बोर्ड के नेता है. इसके अतिरिक्त NCP का कोई भी फैसला शरद पवार की सहमति के बिना नहीं लिया जाता है.
Nov 23, 2019 09:21 (IST)
NCP प्रमुख शरद पवार देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के गठन के लिए चर्चा का हिस्सा थे, उन्होंने अजीत पवार को अपनी सहमति दी थी.
Nov 23, 2019 09:21 (IST)
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.'
Nov 23, 2019 09:21 (IST)
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर क्रमश: देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार जी को बधाई. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.''
Nov 23, 2019 09:21 (IST)
भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए दोबारा शपथ ली और NCP नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया.