Uddhav Thackeray Oath Ceremony : उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के CM, छह कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

Maharashtra Government LIVE: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

Uddhav Thackeray Oath Ceremony : उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के CM, छह कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

Maharashtra Government Formation: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी (Shiv Sena-Congress-NCP) की 'महा विकास अघाड़ी' के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उद्धव ठाकरे के साथ-साथ एकनाथ शिंदे (शिवसेना), सुभाष देसाई (शिवसेना), जयंत पाटिल (NCP), छगन भुजबल (NCP) और बालासाहेब थोराट (कांग्रेस), नितिन राउत (कांग्रेस) ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, NCP नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ-साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में मुकेश अंबानी भी नजर आए. 

Uddhav Thackeray Oath Ceremony Live updates 

Nov 28, 2019 19:22 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि वे महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे.
Nov 28, 2019 19:16 (IST)
शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.
Nov 28, 2019 19:11 (IST)
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली है. उनके साथ 6 कैबिनट मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
Nov 28, 2019 19:05 (IST)
नितिन राउत ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
Nov 28, 2019 19:02 (IST)
कांग्रेस नेता बालासाहब थोराट भी महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने, ली शपथ. 
Nov 28, 2019 18:58 (IST)
NCP नेता छगन भुजबल ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ.
Nov 28, 2019 18:54 (IST)
एनसीपी नेता जयंत पाटिल भी कैबिनेट मंत्री बने, ली शपथ. 
Nov 28, 2019 18:51 (IST)
ठाकरे परिवार के करीबी सुभाष देसाई ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ.
Nov 28, 2019 18:48 (IST)
एकनाथ शिंदे ने कैबिनेेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 
Nov 28, 2019 18:43 (IST)
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. 
Nov 28, 2019 18:40 (IST)
उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे.
Nov 28, 2019 18:39 (IST)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. एनसीपी नेता छगन भुजबल ने उनका स्वागत किया. 
Nov 28, 2019 18:24 (IST)
उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, NCP नेता सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मंच पर मौजूद हैं 
Nov 28, 2019 18:05 (IST)
कुछ देर में शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे...शिवाजी पार्क में अतिथियों का आने का सिलसिला जारी... 
Nov 28, 2019 17:51 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी. सोनिया गांधी ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस असाधारण परिस्थितियों में साथ आई है. ऐसे समय में जब देश बीजेपी के अप्रत्याशित खतरे में है. मुझे अफसोस है कि मैं शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाउंगी. 
Nov 28, 2019 17:35 (IST)
आत्मविश्वास से भरी कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना महाराष्ट्र के लोगों को स्थिर एवं जिम्मेदार सरकार देगी: सोनिया गांधी
Nov 28, 2019 17:02 (IST)
महाराष्ट्र में नई सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसान, रोजगार, धर्मनिरपेक्ष और विकास की बात की गई. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार सभी जाति प्रांत के लोगों को साथ लेकर आगे चलेगी. किसी भी तरह का भेदभाव किसी के साथ नहीं किया जाएगा. शिवसेना नेता ने बताया कि बारिश पीड़ित किसानों को फौरन मदद दी जाएगी और किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा. 
Nov 28, 2019 14:41 (IST)
मैं आज शपथ ग्रहण नहीं करुंगा : राकांपा नेता अजित पवार.
Nov 28, 2019 14:13 (IST)
अजित पवार पहुंचे शरद पवार के घर. पार्टी नेता जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल पहले से वहां मौजूद हैं.
Nov 28, 2019 14:12 (IST)
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे: हमने प्रधानमंत्री सहित केंद्र और राज्यों से बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है. आदित्य ठाकरे खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्योता देने गए थे. हमने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राजठाकरे को भी न्योता दिया है.
Nov 28, 2019 14:10 (IST)
एनसीपी नेता जयंत पाटिल: मैं मंत्री पद की शपथ लूंगा. डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर बोले, यह अभी तक तय नहीं हुआ है. मुझे नहीं पता है.
Nov 28, 2019 11:51 (IST)
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थरोट: बालासाहेब और इंदिरा गांधी के अच्छे संबंध थे. उन्होंने इंदिरा गांधी का समर्थन किया था. जब भी जरूरत पड़ी तो दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहे.
Nov 28, 2019 10:31 (IST)
आदित्य ठाकरे को मंत्री पद दिए जाने के सवाल पर बोले संजय राउत- किसी को कैबिनेट में शामिल करना और न करना मुख्यमंत्री का फैसला होता है. उद्धव ठाकरे जी अब केवल उनके पिता ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री भी हैं. वह इस पर फैसला लेंगे.
Nov 28, 2019 09:49 (IST)
मुंबई: पुलिस कमिश्नर शिवाजी पार्क की सुरक्षा का लिया जायजा. यहां पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे.
Nov 28, 2019 09:49 (IST)
NCP सूत्र: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम होंगे अजित पवार. लेकिन आज नहीं लेंगे शपथ.
Nov 28, 2019 09:49 (IST)
मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मां मीना ठाकरे की मूर्ति को फूलों से सजाया गया.
Nov 28, 2019 09:49 (IST)
मुंबई: मावल तालुका के एनसीपी कार्यकर्ता शरद पवार के घर के बाहर इकट्ठा हुआ हैं. इनका कहना है कि वे एनसीपी प्रमुख से मिलकर उनके विधायक को मंत्री बनाने की अपील करेंगे.
Nov 28, 2019 08:52 (IST)
मुंबई: महाराष्ट्र की नई सरकार का स्वागत करने के लिए पूरे शहर में लगाए गए पोस्टर
Nov 28, 2019 08:52 (IST)
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास के बाहर की तस्वीर
Nov 28, 2019 08:52 (IST)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर की तस्वीर
Nov 28, 2019 08:49 (IST)
मुंबई: उद्धव ठाकरे के सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क में तैयारियां चल रही हैं.
Nov 28, 2019 08:49 (IST)
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने के बाद दिल्ली से मुंबई पहुंचे आदित्य ठाकरे.