Maharashtra Government Formation Updates: अब एक दिसंबर की जगह गुरुवार 28 नवंबर को होगा महाराष्‍ट्र में शपथ ग्रहण समारोह

Maharashtra Government Formation: सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट होगा. कोर्ट ने साथ ही आदेश दिया है कि शाम 5 बजे के पहले बहुमत परीक्षण होगा और सीक्रेट बैलेट पेपर पर वोटिंग नहीं होगी. 

Maharashtra Government Formation Updates: अब एक दिसंबर की जगह गुरुवार 28 नवंबर को होगा महाराष्‍ट्र में शपथ ग्रहण समारोह

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा पहुंचा अपने अंतिम पड़ाव पर

Maharashtra Government Formation Live Updates:  अजित पवार (Ajit pawar) ने 27 नवंबर को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले  सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि महाराष्ट्र में कल यानी 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट होगा. 

Maharashtra Government Formation Updates:

Nov 26, 2019 22:57 (IST)
अब एक दिसंबर की जगह गुरुवार 28 नवंबर को होगा महाराष्‍ट्र में शपथ ग्रहण समारोह.
Nov 26, 2019 21:38 (IST)
मुंबई : पार्टी की बैठक के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस.

Nov 26, 2019 21:36 (IST)
मुंबई : कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता राजभवन पहुंचे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार चुना गया है.

Nov 26, 2019 21:26 (IST)
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार.

Nov 26, 2019 21:21 (IST)
शिवसेना नेता अब्‍दुल सत्तार ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता कैबिनेट की पहली ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी होगी. कुछ लोगों को छोड़कर पूरा महाराष्‍ट्र आज खुश है. अजित पवार ने बीजेपी के साथ क्‍यों हाथ मिलाया इस पर मुझे टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए, शरद पवार ही उनपर टिप्‍पणी कर सकते हैं.'

Nov 26, 2019 21:15 (IST)
Nov 26, 2019 20:22 (IST)
उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी का किया धन्‍यवाद, कहा - कभी महाराष्‍ट्र का नेतृत्‍व करने के बारे में सपने में भी सोचा नहीं था.'

Nov 26, 2019 20:10 (IST)
शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस ने गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में औपचारिक रूप से उद्धव ठाकरे का नाम तय किया.

Nov 26, 2019 19:18 (IST)
मुंबई : संयुक्‍त बैठक के लिए ट्राइडेंट होटल में जुटे शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक.

Nov 26, 2019 19:10 (IST)
एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने शिवसनेा-एनसीपी-कांग्रेस की साझा बैठक से पहले कहा, 'अजित पवार आज की बैठक में नहीं आएंगे. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा. लेकिन मैं उनसे दो दिनों से मिल रहा हूं और आज भी मिलूंगा.'

Nov 26, 2019 19:07 (IST)
Nov 26, 2019 19:06 (IST)
Nov 26, 2019 18:45 (IST)
मुंबई : ट्राइडेंट होटल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक के लिए पहुंचे तीनों पार्टियों के विधायक.

Nov 26, 2019 18:27 (IST)
महाराष्‍ट्र : मुंबई में एनसीपी कार्यकर्ता 'अजित दादा, वी लव यू' लिखे पोस्‍टर लिए देखे गए. अजित पवार ने आज महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया.

Nov 26, 2019 18:25 (IST)
आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं उद्धव ठाकरे, 8:30 बजे राज्‍यपाल से मिलने जाएंगे.
Nov 26, 2019 18:21 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा 'लोकतंत्र की खूबसूरती को प्रतिबिंबित' करता है, हालांकि, कुछ राज्यपाल समानांतर प्रशासन चलाने का प्रयास कर रहे हैं : पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष.
Nov 26, 2019 18:14 (IST)
महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल ने बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा का विशेष सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ.
Nov 26, 2019 18:04 (IST)
एनसीपी के प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने कहा, 'शिवसेना सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं बनी थी, वो महाराष्‍ट्र के लोगों की सेवा करने के लिए अस्तित्‍व में आई थी. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना खराब हो गई थी.'

Nov 26, 2019 17:42 (IST)
महाराष्‍ट्र : बीजेपी विधायक कालिदास कोलम्बकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.

Nov 26, 2019 17:10 (IST)
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम को दी मंजूरी, आज तीनों दलों की बैठक के बाद इसे जारी किया जाएगा : सूत्र

Nov 26, 2019 17:03 (IST)
कालिदास कोलम्बकर रजभवन पहुंचे, प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है.

Nov 26, 2019 16:55 (IST)
महाराष्‍ट्र : NCP के जयंत पाटिल और कांग्रेस के बाला साहब थोराट होंगे डिप्‍टी सीएम : सूत्र
Nov 26, 2019 16:42 (IST)
मुंबई : देवेंद्र फडणवीस ने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी को इस्‍तीफा सौंपा

Nov 26, 2019 16:40 (IST)
जनता से माफी मांगे फडणवीस और अजित पवार : कांग्रेस
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बहुमत का दावा करने वालों की पोल खुल गयी है और अब इन दोनों नेताओं को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''जनमत को अगवा करने वालों के 'अल्पमत' की पोल खुल ही गई. अब साफ़ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है."
Nov 26, 2019 15:59 (IST)
महाराष्ट्र को एक सरकार की आवश्यकता थी, हम नहीं बना सकते हैं इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया : देवेंद्र फडणवीस
Nov 26, 2019 15:58 (IST)
हम महाराष्ट्र में प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएंगे : देवेंद्र फडणवीस
Nov 26, 2019 15:56 (IST)
देवेंद्र फडणवीस का बयान :

  • शिवसेना का हिंदुत्व सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक है 
  • अदालत का फैसला आने के बाद उन्होंने संपर्क कर कहा कि संख्या मेरे पास नही है इसलिए मैं इस्तीफ़ा देता हूं 
Nov 26, 2019 15:54 (IST)

हम किसी पार्टी को तोड़कर सत्ता में नहीं आना चाहते हैं और एनसीपी से अजित पवार खुद आए थे  और हमने पहले भी कहा था कि सत्ता के लिए हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेंगे और जो लोग हम पर ऐसा आरोप लगाते हैं वह उन लोगों ने तो सत्ता के लिए पूरा-पूरा अस्तबल खरीद लिया : देवेंद्र फडणवीस

Nov 26, 2019 15:50 (IST)
हमारे पास बहुमत नहीं था और राज्यपाल से हमने पहले ही कहा था लेकिन इसके बाद शिवसेना को बुलाया गया और फिर शिवसेना और एनसीपी को बुलाया गया.. लेकिन बाद में राष्ट्रपति शासन लग गया : फडणवीस
Nov 26, 2019 15:49 (IST)
हमने शिवसेना के ढाई साल के मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था, और इस पर हमसे बातचीत करने के बजाए एनसीपी से बातचीत करना शुरू कर दिया : देवेंद्र फडणवीस 
Nov 26, 2019 15:41 (IST)
मुझे अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है और हमारे पास बहुमत नहीं है, और में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपना इस्तीफा राज्यपाल को देने जा रहे हैं : CM देवेंद्र फडणवीस
Nov 26, 2019 15:39 (IST)

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा: 
  • जो बात कभी नहीं हुई, उस पर शिवसेना अड़ी हुई है
  • राजभवन जाकर शिवसेना को क्या मिला सबको पता है
  • तीन दल मिलकर सरकार बना रहे थे.
  • जिन लोगों की विचारधारा आपस में नहीं मिलती वे सरकार बना रहे थे.
  • ये कोई कार्यक्रम बनाने में असफल रहे
  • महाराष्ट्र में कितने लंबे समय तक राष्ट्रपति शासन रहेगा यह सवाल है

Nov 26, 2019 15:37 (IST)
जो लोग 'मातोश्री' से बाहर नहीं निकलते थे अब वे बाहर निकलकर लोगों से मिल रहे हैं : देवेंद्र फडणवीस
Nov 26, 2019 15:32 (IST)
संजय राउत ने अजित पवार के इस्तीफे की पुष्टि की
Nov 26, 2019 15:32 (IST)
अजित पवार के इस्तीफे पर संजय राउत ने कहा- दादा हमारे साथ हैं.
Nov 26, 2019 14:46 (IST)
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शाम 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Nov 26, 2019 14:45 (IST)
अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया
Nov 26, 2019 14:45 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक
Nov 26, 2019 12:33 (IST)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित पवार, सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे
Nov 26, 2019 10:55 (IST)
राज्यपाल के फैसले की न्यायिक समीक्षा हो सकती है या नहीं? इस पर कोर्ट ने सभी पक्षकारों को लिखित दलीलें 8 हफ्ते में देने को कहा है. वहीं SC ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिकों के सुशासन के अधिकार को बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र में बहुमत निर्धारित करने के लिए फ्लोर टेस्ट के लिए अंतरिम आदेश पारित करना आवश्यक है.
Nov 26, 2019 10:48 (IST)
बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया का LIVE टेलीकॉस्ट जाएगा : सुप्रीम कोर्ट
Nov 26, 2019 10:41 (IST)
सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सीक्रेट बैलेट में नहीं होगा फ्लोर टेस्ट
Nov 26, 2019 10:38 (IST)
27 नवंबर को होगा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट
Nov 26, 2019 10:38 (IST)
कोर्ट : कोर्ट और संसदीय कार्यवाही के बीच बाउंड्री की जरूरत.
Nov 26, 2019 10:37 (IST)
लोकतांत्रिक मूल्य स्थापित करने के लिए कोर्ट है- कोर्ट
Nov 26, 2019 10:36 (IST)
महाराष्ट्र मामला:   तीन जजों की बेंच बैठी. फैसला पढ़ना शुरू.
Nov 26, 2019 08:12 (IST)
कांग्रेस के साथ शिवसेना भी 'संविधान दिवस' के मौके पर बुलाई गए संसद की संयुक्त बैठक का बहिष्कार करेगी
Nov 26, 2019 01:31 (IST)
सोमवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें 162 विधायकों के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता मौजूद रहे. 
Nov 26, 2019 01:30 (IST)
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी