यह ख़बर 22 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र : लोकल बॉडी टैक्स के विरोध में व्यापारी हड़ताल पर

खास बातें

  • महाराष्ट्र सरकार की ओर से लगाए गए लोकल बॉडी टैक्स के विरोध में राज्य के व्यापारी सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर हैं, जिसमें राज्य भर के 750 से ज्यादा छोटे और बड़े एसोसिएशन शामिल हैं।
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार की ओर से लगाए गए लोकल बॉडी टैक्स के विरोध में राज्य के व्यापारी सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर हैं, जिसमें राज्य भर के 750 से ज्यादा छोटे और बड़े एसोसिएशन शामिल हैं।

व्यापारियों ने कहा कि इस टैक्स के लागू होने से न केवल व्यापारियों का शोषण होगा, बल्कि इससे लाल फीताशाही को बढ़ावा मिलेगा। व्यापारियों ने सरकार से जल्द से जल्द इस टैक्स को वापस लेने की मांग की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com