महाराष्ट्र में माता-पिता से बिछड़ी 2 बहनों को परिवार से मिलाया गया

महाराष्ट्र में अपने माता-पिता से बिछड़ गई दो बहनों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ठाणे में परिवार से मिला दिया. निजामपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक विजय सी. ढोलस ने बताया, कि बच्चियों की उम्र दो और तीन वर्ष है.

महाराष्ट्र में माता-पिता से बिछड़ी 2 बहनों को परिवार से मिलाया गया

महाराष्ट्र में माता-पिता से बिछड़ी 2 बहनों को परिवार से मिलाया गया

महाराष्ट्र में अपने माता-पिता से बिछड़ गई दो बहनों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ठाणे में परिवार से मिला दिया.  निजामपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक विजय सी. ढोलस ने बताया, कि बच्चियों की उम्र दो और तीन वर्ष है. वे कुछ पुलिस वालों को सोमवर सुबह सवा नौ बजे भिवंडी इलाके के खोनी गांव में सड़क किनारे रोती दिखीं.  उन्होंने बताया कि उन्हें निजामपुर पुलिस थाने लाया गया और कुछ खाने को दिया गया. जब उन्होंने रोना बंद कर दिया तो उनसे उनके नाम और वे अपने माता-पिता से कैसे बिछड़ गईं पूछा गया. इसके बाद पुलिस बच्चियों के साथ गांव गई और गांव के चक्कर लगाते समय बच्चियों ने अपना घर पहचान लिया, जहां उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया.

मुंबई: धोखाधड़ी की जांच करती पुलिस की टीम को मिले हत्या के सुराग, पूरी कहानी जानकर उड़ गए होश

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com