गढ़वाल में अवैध शराब का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

गढ़वाल में अवैध शराब का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार

देहरादून:

सतपुली, पौड़ी गढ़वाल में अवैध शराब की सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर मिन्टू (निवासी सतपुली) अवैध शराब को वाहनों में भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया है। बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड राज्य में लगातार हो रही अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड ने मुखबिर से सूचना मिली के आधार पर ये कार्यवाही की।एसटीएफ ने तत्काल कार्यवाही करते हुये आज थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास बन्द बॉडी का शराब से भरा एक मिनी ट्रक टाटा 407 नम्बर UA 12 0879 और टोयटा इटियोस नम्बर UK08 AK 0230 पकड़ा जिसमें विभिन्न ब्राण्डों की 107 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।मौके पर दो अभियुक्तगण दीवान सिंह नेगी उर्फ मिन्टू पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम रोला थाना सतपुली पौड़ी गढ़वाल  और सोहन लाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम उमरी, थाना पिपली, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व 207 मोटर वाहन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध शराब के वाहनों को पंजाब से पौंटा साहिब होते हुये सतपुली पौड़ी गढ़वाल ले जाया जा रहा था।गत 15 मई को रायवाला क्षेत्र में पकड़ी गई 135 पेटी अवैध शराब अंधेरे का लाभ उठाकर दीवान सिंह नेगी उर्फ मिन्टू ले कर फरार हो गया था, जिसे आज सप्लाई करते हुये पकड़ा गया है। उक्त बरामद ट्रक टाटा 407 का मालिक दीवान सिंह नेगी उर्फ मिन्टू ही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com