
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में जीडीपी की 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर ‘कोई वृद्धि नहीं’ है और केंद्र सरकार केवल बातचीत कर रही है, काम नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें
" प्रधानमंत्री के सामने मुझे परेशान किया गया": ममता बनर्जी ने नेताजी के समारोह को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी के सामने लगे 'जय श्री राम' के नारे पर बोले संजय राउत- 'यकीन है दीदी को भी भगवान राम में आस्था है'
जिस समारोह में CM ममता के सामने लगे थे 'जय श्री राम' के नारे, क्या उसके पीछे थी BJP की चाल?
जीडीपी की वृद्धि दर में पांच तिमाही से चल रही गिरावट के उलट भारतीय अर्थव्यवस्था जुलाई से सितंबर के बीच 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी. इस पर ममता ने ट्वीट किया, ‘‘जीडीपी के आंकड़े आ गये. एक बार फिर कोई वृद्धि नहीं. कोई नौकरी नहीं. नोटबंदी घोटाले और बिना योजना वाली जीएसटी के प्रभावों से अर्थव्यवस्था को लगातार नुकसान हो रहा है. केवल बात हो रही है. कोई कामकाज नहीं.’’
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)