Covid-19 से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं छिपा रही ममता सरकार, मुख्य सचिव ने पेश की सफाई

संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा विवरण तलाशने की बजाय मीडिया को ममता बनर्जी सरकार द्वारा महामारी से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों को दिखाना चाहिए.

Covid-19 से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं छिपा रही ममता सरकार, मुख्य सचिव ने पेश की सफाई

प्रतीकात्मक

कोलकाता:

कोविड-19 से पश्चिम बंगाल में हुई मौत के आंकड़ों पर उठते सवालों के बीच राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को साफ किया कि राज्य सरकार इस संक्रामक बीमारी के संबंध में कोई भी तथ्य या आंकड़ा छिपाने का प्रयास नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा विवरण तलाशने की बजाय मीडिया को ममता बनर्जी सरकार द्वारा महामारी से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों को दिखाना चाहिए. इस सप्ताह की शुरुआत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पर वरिष्ठ अधिकारियों ने असहमति जताई थी. 

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों की एक समिति ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है. इसके कुछ घंटों बाद सिन्हा ने कहा था कि इस बीमारी से केवल तीन लोगों की मौत हुई है और यह पता नहीं चल पाया है कि बाकी चार की मौत कोविड-19 से हुई थी या नहीं, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उसी दिन अलग आंकड़ा प्रस्तुत किया था.

इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन प्रकाशित करना बंद कर दिया था जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार सूचना को दबाने का प्रयास कर रही है. हालांकि सिन्हा ने कहा है कि आगे से बुलेटिन नियमित रूप से जारी किया जाएगा. पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए राजनेता