यह ख़बर 13 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राष्ट्रपति के अभिभाषण से हटे एनसीटीसी : ममता

खास बातें

  • ममता बनर्जी ने एक फिर यूपीए सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते हुए सांसदों से मांग की है कि वे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भाषण में एनसीटीसी पर दिए वक्तव्य को हटाने की मांग करें।
नई दिल्ली:

ममता बनर्जी ने एक फिर यूपीए सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते हुए सांसदों से मांग की है कि वे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भाषण में एनसीटीसी पर दिए वक्तव्य को हटाने की मांग करें।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने केंद्र की एनसीटीसी की पहल पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे राज्यों के अधिकार क्षेत्र का हनन होता है। एनसीटीसी के खिलाफ करीब 10 राज्यों में केंद्र सरकार से आपत्ति जताई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com