यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'कसाब को फांसी पर लटकाने की जिम्मेदारी मुझे मिले'

खास बातें

  • इंदिरा गांधी के हत्यारों समेत कई दुर्दांत अपराधियों को फांसी पर लटकाने वाले मम्मू जल्लाद की इच्छा है कि कसाब को फांसी देने के लिए उसे बुलाया जाए।
Meerut:

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों समेत कई दुर्दांत अपराधियों को फांसी के तख्ते पर लटकाने वाले मम्मू जल्लाद ने इच्छा जताई है कि मुंबई हमले के आरोपी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी देने के लिए उसे बुलाया जाए। मम्मू ने मंगलवार को कहा कि मुंबई हमले के एकमात्र जिंदा आतंकवादी कसाब को खुले मैदान में फांसी पर लटकाया जाए। इससे लोगों को इस बात का पता लग सकेगा कि देश पर बुरी नजर डालने वाले का हश्र क्या होता है। उन्होंने इच्छा जताई कि कसाब को फांसी देने के लिए उन्हें बुलाया जाए। मम्मू ने कहा कि फांसी का काम उसे विरासत में मिला है और उसकी चार पीढ़ियां यही काम करती आ रही हैं। मम्मू ने बताया कि दादा राम रक्खा ने ही शहीद भगत सिंह को अंग्रेजों के जमाने में फांसी दी थी। इसी तरह दिल्ली के रंगा और बिल्ला को मम्मू के पिता कल्लू जल्लाद ने फांसी पर लटकाया था। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना टीपीनगर इलाके के रहने वाले 62 वर्षीय मम्मू जल्लाद देश का पहला ऐसा जल्लाद है, जो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों से लेकर देश के कई दुर्दांत अपराधियों को फांसी पर लटका चुका है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com