यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पीएम, सिब्बल और मुलायम पर फेसबुक कमेंट के लिए यूपी में हुई गिरफ्तारी

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा के दयालबाग कॉलोनी के रहने वाले इंजीनियर संजय चौधरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया है।
लखनऊ:

महाराष्ट्र, बंगाल के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी फेसबुक पर कमेंट के लिए एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा के दयालबाग कॉलोनी के रहने वाले इंजीनियर संजय चौधरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि चौधरी की टिप्पणी 'सांप्रदायिक और भड़काऊ है'।

बीती रात पुलिस ने चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके घर से लैपटॉप, एक सिम कार्ड और एक डाटा कार्ड जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई के कुछ देर बाद संजय चौधरी की टिप्पणी फेसबुक अकाउंट से डिलीट कर दी गई है और बाद में उनका अकाउंट भी बंद कर दिया गया है।

मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों का कहना है कि क्योंकि इस मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का नाम भी है इसलिए पुलिस ज्यादा सक्रियता दिखा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बताया जा रहा है चौधरी एक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन है और उन्हें आईपीसी की धारा 153ए और  66ए के तहत गिरफ्तार किया गया है।