आज सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात'

इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया था.

आज सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आज 'मन की बात' कार्यक्रम की 40वीं कड़ी है.
  • कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया था.
  • आज सुवह 11 बजे से इस कार्यक्रम को रेडियो पर सुना जा सकेगा.
नई दिल्ली:

आज जनवरी के आखिरी रविवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम की 40वीं कड़ी के साथ यह इस साल का उनका पहला कार्यक्रम होगा. रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार देश की जनता से साझा करेंगे. आज सुवह 11 बजे से इस कार्यक्रम को रेडियो पर सुना जा सकेगा. 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए देश भर से लोग अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साझा करते हैं. चुने हुए कुछ विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाता है. पिछले कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के मुद्दे को उठाया था. 

यह भी पढ़ें : 'मन की बात' के लिए पीएम मोदी ने मांगे विचार, तंज कसते हुए राहुल गांधी बोले- ये 3 लीजिए

गौरतलब है 'मन की बात' आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है जिसके जरिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 को किया गया था. जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था तथा भारत की जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए थे.

VIDEO : पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’​


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com