मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पंजाब में जानवरों के बीच लड़ाई के कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन 

इस आयोजन का एक विज्ञापन हाल ही में निहाल सिंह वाला की दीवारों पर दिखाई दिया था.

मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पंजाब में जानवरों के बीच लड़ाई के कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन 

मेनका गांधी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मोगा जिले के निहाल सिंह वाला में कुत्तों की लड़ाई के आयोजन पर रोक लगा दी है. पुलिस ने कुत्ते की प्रस्तावित लड़ाई शो के आयोजकों के खिलाफ पशु के साथ क्रूरता रोकथाम कानून , 1960 के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि इस आयोजन का एक विज्ञापन हाल ही में निहाल सिंह वाला की दीवारों पर दिखाई दिया था. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने जिला पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: स्कूल बसों में महिला ड्राइवर एवं हेल्पर करें नियुक्त : मेनका गांधी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन के बारे में मेनका गांधी के कार्यालय द्वारा डिप्टी कमिश्नर को जानकारी दी गई. पुलिस जांच से पता चला कि विभिन्न नस्लों के प्रशिक्षित कुत्तों को शो में भाग लेना था. महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कुत्तों की लड़ाई का मुद्दा फरवरी में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाया था. (इनपुट भाषा से)  
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com