यह ख़बर 01 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मंगू सिंह ने डीएमआरसी के नए प्रमुख का पदभार संभाला

खास बातें

  • मेट्रो मैन ई श्रीधरण के सेवानिवृत हो जाने के बाद दिल्ली मेट्रो की कमान नए साल में एक नए प्रबंध निदेशक को सौंपी गई है।
नई दिल्ली:

मेट्रो मैन ई श्रीधरण के सेवानिवृत हो जाने के बाद दिल्ली मेट्रो की कमान नए साल में एक नए प्रबंध निदेशक को सौंपी गई है जिन्हें महात्वाकांक्षी फेज-3 के कार्य को शुरू करने और मेट्रो रेल के संचालन के स्तर को बरकरार रखने की जिम्मेदारी भी मिली है।
मंगू सिंह ने दिल्ली मेट्रो के नए प्रमुख का पदभार संभाल लिया। श्रीधरण इस संगठन में 16 साल अपनी सेवाएं देने के बाद शनिवार को सेवानिवृत हो गए।
श्रीधरण के बाद सिंह दिल्ली मेट्रो के दूसरे प्रबंध निदेशक हैं। श्रीधरण इस संगठन से 1995 में जुड़े थे और राष्ट्रीय राजधानी में 190 किलोमीटर से अधिक लंबे नेटवर्क का निर्माण किया।
सिंह के समक्ष पहली चुनौती फेज 3 के लिए 20 ठेकों की निविदाओं की है। इस चरण के तहत 107 किलोमीटर लाइन बनाई जाएगी।
सिंह एक प्रख्यात सिविल इंजीनियर हैं और उनकी देखरेख में ही तेज गति वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो का निर्माण हुआ है।
फेज 3 की समय सीमा 2016 है और श्रीधरण के कार्यकाल की यह खासियत रही कि दिल्ली मेट्रो ने अपनी सभी परियोजनाओं को समय से पहले पूरा किया।
बहरहाल, फेज 3 परियोजना सिंह के लिए एक इंजीनियर और एक प्रशासक के रूप में खुद को साबित करने का एक मौका है। वह कोलकाता मेट्रो परियोजना से जुड़े रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com