मणिशंकर अय्यर ने कराची साहित्य महोत्सव में की पाकिस्तान की तारीफ, कहा- नई दिल्ली के पास नीति नहीं

इस महोत्सव के दौरान अय्यर ने कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान मुद्दों को हल करने के लिए एक ही रास्ता है और यह रास्ता निर्बाध बातचीत का है.’’

मणिशंकर अय्यर ने कराची साहित्य महोत्सव में की पाकिस्तान की तारीफ, कहा- नई दिल्ली के पास नीति नहीं

कांग्रेस से इस समय निलंबित चल रहे हैं मणिशंकर अय्यर

खास बातें

  • कराची साहित्य महोत्सव में मणिशंकर अय्यर का बयान
  • 'पाकिस्तान को इसलिए प्यार करता हूं क्योंकि भारत को प्यार करता हूं'
  • कांग्रेस से निलंबित चल रहे हैं मणिशंकर अय्यर
नई दिल्ली:

कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर  ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए निर्बाध बातचीत की पैरवी की है. अय्यर पाकिस्तान कराची साहित्य महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे. इस महोत्सव के दौरान अय्यर ने कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान मुद्दों को हल करने के लिए एक ही रास्ता है और यह रास्ता निर्बाध बातचीत का है.’’ अय्यर ने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश के लिए पाकिस्तान की सराहना की और कहा कि नयी दिल्ली के पास यह नीति नहीं है. इसके साथ ही मणिशंकर अय्यर ने कहा कि वह पाकिस्तान को इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वह भारत को प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत का रास्ता स्वीकार किया है जबकि नई दिल्ली ने नहीं किया.​

मणि-वार्ता : संकोची वक्ता होने के चलते नेहरू पर किया गया था जुर्माना

आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर इस समय कांग्रेस से निलंबित चल रहे हैं. गुजरात चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए नीच शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया. नतीजा ये रहा कि कांग्रेस दबाव में आ गई और उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया. इतना ही नहीं राहुल गांधी को भी मीडिया के सामने कहना पड़ा कि अय्यर का बयान गलत था.  

वीडियो : जब 'नीच' शब्द का किया था इस्तेमाल

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अय्यर विवादों में फंसे हो. इससे पहले एक पाकिस्तानी समाचार चैनल पर पैनल चर्चा के दौरान अय्यर ने कथित रूप से कहा था कि अगर दोनों राष्ट्रों के बीच वार्ता शुरू करनी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना होगा. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी को 'चाय वाला' कह दिया था.

इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com