पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ आदेश वापस लेने की मांग की

पूर्व मंत्री मनीष तिवारी ने एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ आदेश वापस लेने की मांग की

मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आदेश को स्थगित किए जाने के बजाए वापस लिया जाए
  • तिवारी ने एक ट्वीट में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री आदेश वापस लें
  • एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए प्रसारण बंद रखने को कहा गया था
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज मांग की कि एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ आदेश को स्थगित किए जाने के बदले सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू उसे वापस ले लें.

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री तिवारी ने एक ट्वीट में कहा कि आईएमसी परामर्श देने वाला निकाय है और एनडीटीवी के बारे में फैसले को स्थगित किए जाने के बदले सूचना एवं प्रसारण मंत्री को उसे वापस लेना चाहिए.



सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दो नवंबर को आदेश दिया था कि हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया ने पठानकोट आतंकवादी हमले के कवरेज में दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया था और इसलिए उसे एक दिन के लिए प्रसारण बंद रखने को कहा गया था.

मंत्रालय ने कल अपने आदेश को स्थगित कर दिया था. इसके पहले एनडीटीवी के सह अध्यक्ष प्रणव रॉय ने नायडू ने मुलाकात की और आदेश से जुड़े मसले पर उनसे चर्चा की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com