यह ख़बर 31 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पाक के साथ स्थायी सुलह जरूरी : मनमोहन

खास बातें

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-पाक को पुराने बैर भाव को पीछे छोड़ देना चाहिए और एक स्थायी सुलह जरूरी है, ताकि दोनों देश सम्मान के साथ रहें।
मोहाली:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपने पुराने बैर भाव को पीछे छोड़ देना चाहिए और एक स्थायी सुलह जरूरी है, ताकि दोनों पड़ोसी देश गरिमा और सम्मान के साथ रहें। भारत-पाकिस्तान के बीच बुधवार को विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल के मुकाबले के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि दोनों देशों को साझा समाधान तलाशने के लिए एक साथ काम करना चाहिए और गरिमा तथा सम्मान के साथ रहने के लिए स्थायी सुलह जरूरी है। बाद में सिंह ने पीटीवी से बातचीत में कहा, दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद रहे, हमें उन्हें सुलझाने के रास्ते तलाशने होंगे। उन्होंने कहा, गिलानी साहब और मैंने सभी लंबित मुद्दों पर व्यापक बातचीत की और हमने अपनी इस दृढ़ता को दोहराया कि रास्ते में कठिनाई हैं, लेकिन हम इन दिक्कतों से उबरने में हर ईमानदार कोशिश करेंगे। सिंह ने कहा,... और मोहाली का संदेश यह है कि भारत और पाकिस्तान के लोग शांति और भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी प्रतिबद्धता जताई कि उनकी सरकार इस दिशा में काम करेगी। सिंह ने कहा कि वह क्रिकेट के खूबसूरत खेल को देखने के लिए उनका निमंत्रण स्वीकार करने पर गिलानी के प्रति बहुत आभारी हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com