New Delhi:
चीन द्वारा भारत पर हमले की तैयारी करने की आशंकाओं को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देश सीमा से जुड़े मुद्दों का समाधान बातचीत से निकालने की नीति पर काम कर रहे हैं हालांकि इस दिशा में हाल में अधिक प्रगति नहीं हुई है। सिंह ने कहा, हमारी सरकार उन विचारों को नहीं मानती कि चीन भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि उनके पास सूचना है कि चीन की ओर से भारत पर हमले की तैयारी है। इस उद्देश्य से चीन ने सीमा के पास क्षेत्र चिन्हित किए हैं। यादव ने कहा, हमला तय है। इस पर प्रधानमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि चीन से लगी भारत की सीमा पर काफी हद तक शांति है और कभी कभी वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर दोनों देशों के अलग-अलग नजरिये के कारण कुछ बातें सामने आती हैं। यादव ने यह भी दावा किया कि चीन ने ब्रहमपुत्र नदी की धारा रोक दी है। प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि चीन के सैनिकों द्वारा उन इलाकों में सीमा पार करने की कुछ घटनाएं सामने आई है जिन्हें भारत अपना हिस्सा मानता है। हालांकि चीन का रुख भारत के दावे के विपरीत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनमोहन सिंह, चीन, हमला