पंचतत्व में विलीन हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) सोमवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा.

पंचतत्व में विलीन हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) सोमवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गए. मनोहर पर्रिकर को उनके बेटे उत्पल ने मुखाग्नि दी. उनकी अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा. उनको अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग पहुंचे. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का कैंसर की बीमारी से जूझते हुए 63 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया था. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Dies) अग्नाशय कैंसर से जैसी बीमारी से पीड़ित थे. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar News) के निधन पर सोमवार (18 मार्च) को केंद्र सरकार ने एक दिन का वहीं गोवा की राज्य सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार शाम 5 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक पणजी के बीजेपी ऑफिस में उनके पार्थिव शरीर (Manohar Parrikar's Mortal Remains) को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.  शाम 4.00 बजे तक आम लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सकेंगे. शाम 4 बजे कला अकेडमी से मीरामार तक मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा निकलेगी और 5 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

Here are the Updates over Manohar Parrikar's funeral:

Mar 18, 2019 18:21 (IST)
पंचतत्व में विलीन हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई. मनोहर पर्रिकर को उनके बेटे उत्पल ने मुखाग्नि दी.

Mar 18, 2019 17:44 (IST)
मनोहर पर्रिकर की विदाई में हजारों लोग शामिल हुए.
Mar 18, 2019 17:38 (IST)
पूरे राजकीय सम्मान के साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

Mar 18, 2019 17:06 (IST)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मीरामार में मौजूद हैं.
Mar 18, 2019 16:59 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हैं. मनोहर पर्रिकर का राजकीय सम्मान के साथ अब से थोड़ी ही देर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Mar 18, 2019 14:35 (IST)
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने पणजी पहुंचे पीएम मोदी. शोक संतप्त परिवार और पार्टी नेताओं से बातचीत कर रहे पीएम मोदी. उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी रहीं मौजूद.
Mar 18, 2019 13:40 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निध के बाद उनके अंतिम संस्कार का ये है आधिकारिक कार्यक्रम
Mar 18, 2019 12:57 (IST)
तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर के निधन से हमें गहरी वेदना पहुंची. 

Mar 18, 2019 12:21 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर केंद्र सरकार ने एक दिन तो राज्य सरकार ने की है सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
Mar 18, 2019 11:20 (IST)
Mar 18, 2019 11:17 (IST)
भाजपा दफ्तर में मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन करने भारी संख्या में पहुंचे लोग.
Mar 18, 2019 10:10 (IST)
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान से भाजपा दफ्तर ले जाया गया.
Mar 18, 2019 10:05 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का मिरामार बीच पर सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार. मनोहर पर्रिकर का सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Mar 18, 2019 09:10 (IST)
पीएम मोदी और अमित शाह जाएंगे गोवा, आज नहीं होगी BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
Mar 18, 2019 02:27 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पणजी पहुंचे.

Mar 18, 2019 01:32 (IST)
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्य सरकार को समर्थन दे रही स्थानीय पार्टियों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की बात कही है. गोवा कांग्रेस नेता जी चोदनकर ने कहा कि ऐसी पार्टियों ने सिर्फ मनोहर पर्रिकर के नाम पर बीजेपी का समर्थन किया था. अब पर्रिकर जी के निधन के बाद यह पार्टियां सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की तैयारी मे हैं.

Mar 18, 2019 01:26 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मनोहर पार्रिकर का निधन न सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ी क्षति की तरह है. वह एक कुशल प्रशासक थे. उनकी कमी को शायद ही कोई पूरी कर पाए. उन्होंने सैन्य बलों के आधुनिकिकरण पर भी खासा काम किया था.

Mar 18, 2019 01:19 (IST)
गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का लंबी बीमारी के बाद 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Dies) अग्नाशय कैंसर से पीड़ित थे. मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar News) के निधन पर सोमवार (18 मार्च) को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा.