यह ख़बर 15 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अंतरजातीय विवाह ने फुंकवा डाले 15 घर

खास बातें

  • बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव पर दूसरे गांव के लोगों ने अंतरजातीय विवाह के विरोध में हमला कर 15 मकानों को आग के हवाले कर दिया।
दरभंगा:

बिहार के दरभंगा जिले के बिसनपुर थाना क्षेत्र के हरिचंदा गांव पर पंचोभ गांव के लोगों ने अंतरजातीय विवाह के विरोध में गुरुवार रात कथित रूप से हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने कम से कम 15 मकानों को आग के हवाले कर दिया। हमलावरों ने कई दुकानों में लूटपाट भी की। पुलिस के अनुसार पंचोभ गांव के लगभग 50-60 लोगों ने अचानक रात को हरिचंदा गांव पर हमला कर कम से कम 15 मकानों को फूंक दिया तथा कुछ दुकानों में भी लूटपाट की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचोभ गांव के एक उच्च जाति के लड़के ने कुछ दिनों पूर्व हरिचंदा गांव की एक लड़की से विवाह किया था, जिससे दोनों गांव में विवाद चल रहा था। दरभंगा के पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के बाद गांव में पुलिस कैम्प कर रही है तथा अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी गांव में तनाव व्याप्त है, परंतु स्थिति नियंत्रण में है। इधर, दरभंगा के जिलाधिकारी आऱ लक्षमण ने बताया कि पीड़ितों को एक-दो दिनों के अंदर सरकारी नियमों के तहत मुआवजा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com