यह ख़बर 22 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कोलकाता में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता के सालों पुराने हातीबागान बाजार में गुरुवार तड़के लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के सालों पुराने हातीबागान बाजार में गुरुवार तड़के लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया। वैसे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं। कई घंटों बाद दमकलकर्मियों ने आग पर आंशिक काबू पा लिया है। गुरुवार तड़के 2.30 बजे यह आग लगी। आग तेजी से फैल रही थी और उसने बाजार के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। उत्तरी कोलकाता के भीड़भाड़ भरे इलाके में 1945 में यह बाजार शुरू हुआ था। आपदा प्रबंधन समूह व त्वरित कार्रवाई बल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अग्निशमन सेवा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा, "अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।" शहर के महापैर सोवन चट्टोपाध्याय ने कहा, "कोलकाता के किसी भी अन्य पुराने बाजार की तरह यह बाजार भी थोड़ा अनियमित था। ऐसा देखा गया कि यहां बिजली के तारों व ऐसी ही अन्य व्यवस्थाओं की सालों से कोई देखरेख नहीं हुई थी।"