यह ख़बर 18 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

माया ने फूंका चुनावी बिगुल, राहुल पर तीखा प्रहार

खास बातें

  • मायावती ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों के वोटों का लाभ उठाया।
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों के वोटों का लाभ उठाया। केंद्र और राज्य में कांग्रेस के शासनकाल में कई बार दंगे हुए और मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बसपा को बहुमत से जिताकर सत्ता में वापस लाने आह्वान किया। लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में मुस्लिम, क्षत्रिय और वैश्य सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा, "आजादी के बाद मुसलमानों ने कांग्रेस को अपना हितकारी मानकर साथ दिया, लेकिन उसने हमेशा मुसलमानों के साथ धोखा किया। कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ वादे पर वादे किए गए, लेकिन आश्वासनों के अलावा उन्हें कुछ नहीं दिया। मुसलमानों को उनके संवैधानिक अधिकारों से महरूम किया गया। सच्चर समिति की रिपोर्ट इसका प्रमाण है।" उन्होंने कहा, "केंद्र व राज्य में 40 साल के कांग्रेस राज में मेरठ और मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), भागलपुर (बिहार), मुम्बई, भरतपुर (राजस्थान) में कई दिल दहला देने वाले दंगे हुए, जिनका मुस्लिमों के मन पर गहरा प्रभाव पड़ा। कांग्रेस के शासनकाल में मुस्लिमों को भय के साए में रहने पर मजबूर होना पड़ा।" कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रति नरम रवैया दिखाने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस के नरम रवैया के कारण ही भाजपा से जुड़े संगठनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल को बढ़ावा मिला। अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की निंदा करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी सरकार के चुस्त-दुरुस्त शासन के चलते पिछले साल अयोध्या मामले पर अदालत का फैसला आने के बाद प्रदेश में कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करते हुए मायावती ने कहा, "हमारी पार्टी का कहना है कि केंद्र की सरकार देश के पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण में यदि धार्मिक अल्पसंख्यक समाज की अति पिछड़ी जातियों को शामिल करती है तो फिर उनकी आबादी के हिसाब से उसी अनुपात में ओबीसी आरक्षण का कोटा भी जरूर बढ़ना चाहिए।" मायावती ने कहा, "वह केंद्र सरकार को कई बार यह बात लिख चुकी हैं कि देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों का शिक्षा एवं नौकरियों में आरक्षण दिए जाने का असली लाभ तभी होगा, जब इस सम्बंध में एक राष्ट्र नीति बनाई जाए और देश के हर राज्य में एक जैसी आरक्षण सुविधा इस समाज के लोगों को भी मिले।" बसपा को मुसलमानों की हितैषी करार देते हुए उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में मुसलमानों को आबादी के आधार पर सत्ता में भागेदारी दी गई। एक दर्जन से ज्यादा विभाग सम्भालने वाले कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का उदाहरण देते हुए मायावती ने कहा, "मेरे सभी चार बार के शासनकाल के दौरान मुस्लिम समाज के नेताओं को न केवल मंत्री बनाया गया, बल्कि उन्हें उचित भागीदारी दी गई।" कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस के नेता बसपा से इस कदर भयभीत हैं कि सोते-जागते और खाते-पीते उन्हें बसपा का हाथी खदेड़ता दिखता है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा, "घटते जनाधार से बौखलाई कांग्रेस का दिमाग इतना खराब हो गया है कि उसके नेताओं को हाथी पैसे खाता नजर आता है।" गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान राहुल ने कहा था कि मायावती ने लखनऊ में एक हाथी पाल रखा है, जो घास-फूस नहीं, बल्कि पैसा खाता है। मायावती ने कहा, "कांग्रेस के युवराज उत्तर प्रदेश की जनता से कहते हैं कि उसे पांच साल दे दो वह प्रदेश को बदल देंगे। गरीबों को कमाने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। मेरा कहना है कि जो कांग्रेस पार्टी प्रदेश में चालीस साल तक शासन करने के बाद यहां के गरीबों का भला नहीं कर पाई, अब वह पांच साल में उन्हें कैसे रोजगार उपलब्ध कराएगी। कांग्रेस के युवराज प्रदेश की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं।" भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समय-समय पर बसपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों से सम्बंधित पुस्तिका और दस्तावेज जारी करने पर मायावती ने पलटवार करते हुए कहा, "पार्टी को अपनी ऊर्जा प्रदेश में घट रहे अपने जनाधार को बढ़ाने में खर्च करनी चाहिए। भ्रष्टाचार की जांच का काम केंद्र सरकार के आयकर विभाग का है और यह काम भाजपा उसी पर छोड़ दे, तो ज्यादा बेहतर होगा।" समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार और अपराध व्यवस्था का हिस्सा हो गया था। व्यापारियों से खुलेआम गुंडा टैक्स वसूल किया जाता था। पार्टी कार्यकर्ताओं को 'चढ़ विपक्ष की छाती पर बटन दबाकर हाथी पर' का नारा देते हुए मायावती ने कहा, "आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में बसपा प्रत्याशियों को ज्यादा बहुमत से जिताकर लखनऊ में सत्तासीन करके विरोधी दलों को मुंहतोड़ जवाब दीजिए।" मायावती ने कहा, "मुझे पता चला है कि अगले दो-तीन दिनों में निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है..ऐसे में आप लोग इस बार 15 जनवरी को मेरा आने वाला जन्मदिन गरीबों की अलग-अलग तरीके से मदद करके नहीं मना पाएंगे। इसलिए आप लोग अपने घरों पर व्यक्तिगत तौर पर जन्मदिन मनाएंगे।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com