यह ख़बर 14 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पांच साल में दोगुनी हुई माया की संपत्ति

खास बातें

  • मायावती 111. 64 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन हैं और करीब सवा साल के दौरान उनकी सम्पत्ति में 23 करोड़ 64 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की निवर्तमान मुख्यमंत्री बसपा अध्यक्ष मायावती 111. 64 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन हैं और करीब सवा साल के दौरान उनकी सम्पत्ति में 23 करोड़ 64 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। मायावती ने राज्यसभा सदस्यता का नामांकन दाखिल करते वक्त पर्चे में यह सूचना दर्ज की है।

बसपा अध्यक्ष द्वारा नामांकन में उल्लेखित विवरण के मुताबिक उनकी चल-अचल सम्पत्ति का मूल्य 111 करोड़ 64 लाख रुपये है, जिनमें 96 लाख रुपये के आभूषण शामिल हैं। मायावती ने वर्ष 2010 में विधान परिषद का चुनाव लड़ा था, जिसका नामांकन भरते वक्त उन्होंने अपने पास 88 करोड़ रुपये की सम्पत्ति होने की जानकारी दी थी, जबकि वर्ष 2007 में उनके पास 52 करोड़ 27 लाख रुपये की जायदाद थी।

मायावती ने अपने हलफनामे में लिखा है कि उनके पास 10 लाख 20 हजार रुपये नकद हैं, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में 13 करोड़ 95 लाख रुपये जमा हैं। निवर्तमान मुख्यमंत्री के पास आभूषण के रूप में 1034. 260 ग्राम सोना और 380. 17 कैरेट हीरे हैं। इन जेवरात का मूल्य 96 लाख 53 हजार रुपये है। उनके पास नौ लाख 32 हजार रुपये मूल्य का चांदी का डिनर सेट भी है।

हलफनामे के मुताबिक मायावती के पास 15 लाख रुपये मूल्य की सजावटी तश्तरियां तथा ऐसा ही अन्य साजोसामान है। इसके अलावा उनके पास 5390 रुपये का एक रिवॉल्वर भी है। मायावती की अचल सम्पत्तियों में नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस में दो व्यावसायिक इमारतें शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 18 करोड़ 81 लाख रुपये है। उनके पास नई दिल्ली तथा लखनउ में भी क्रमश: 61. 88 करोड़ तथा 15. 68 करोड़ रुपये मूल्य के दो मकान हैं।

यह दिलचस्प है कि बसपा अध्यक्ष ने ये दोनों मकान वर्ष 2009 और 2010 में खरीदे थे। उस वक्त वह उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। हालांकि व्यवसायिक इमारतें वर्ष 2004 तथा 2005 में खरीदी गयी थीं। शपथपत्र के मुताबिक मायावती के पास बाटा इंडिया लिमिटेड तथा वीसी साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 87 लाख 68 हजार 724 रुपये सुरक्षा जमाराशि के तौर पर जमा है। बसपा अध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2010-11 में आयकर रिटर्न में छह करोड़ 51 लाख 53 हजार 538 रुपये की आमदनी दर्शायी है। हलफनामे के मुताबिक मायावती के पास कोई कृषि योग्य भूमि नहीं है और ना ही उन्होंने अपने पास कोई वाहन बताया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने विधानसभा चुनाव में सपा की जीत के बाद हिंसा की वारदात में तेजी से बढ़ोत्तरी होने के मायावती के दावे पर कहा कि भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सख्ती से काम होगा। बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती के शासनकाल में करीब 20 मंत्रियों को भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में संलिप्तता के आरोप में अपने पद गंवाने पड़े और हत्या तथा बलात्कार के मामलों की बाढ़ से आ गई। उन्होंने दावा किया कि सपा के शासन में कानून का राज होगा।