यह ख़बर 25 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मीडिया को कुचलने वाले बयान पर शिंदे ने कहा, मेरा मतलब सोशल मीडिया से था

नई दिल्ली:

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे कई बार अपने बयानों से विवादों में रहते हैं। ताजा विवाद महाराष्ट्र के सोलापुर में उनके दिए एक बयान से खड़ा हुआ है। देश के गृहमंत्री ने धमकी भरे अंदाज में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नकेल कसने की बात कही। शिंदे ने मीडिया के एक वर्ग पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है और वे इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाएंगे। हालांकि इस बयान के बाद शिंदे ने साफ किया कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बारे में कुछ भी नहीं कहा। साथ ही सफाई दी कि मैंने जर्नलिज्म पत्रकारिता के बारे में भी कुछ नहीं कहा है। मेरा मतलब सोशल मीडिया से था।

                                                   सुशील कुमार शिंदे का विवादित बयान

उल्लेखनीय है कि शिंदे ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बड़े स्तर पर जो हो रहा है, मैं उससे वाकिफ हूं। पिछले चार महीने में मीडिया ने हमें (कांग्रेस को) भड़काने की कोशिश की। हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसे तत्वों को कुचल देंगे जो दुष्प्रचार में लिप्त हैं और जो ऐसा करना बंद नहीं करते।' उन्होंने कहा, 'मेरे अधीन खुफिया विभाग आता है। मुझे पता है कि इस तरह की चीजें कौन कर रहा है। मुझे पता है कि क्या हो रहा है। इसके पीछे कुछ ताकतें हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के महासचिव एनके सिंह ने शिंदे के बयान की निंदा की है।