मीडिया सवालों में उलझाता है, मुस्लिम खुद राम मंदिर बनाने में सहयोग देंगे : इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह पूरे देश के लिए इम्तिहान की घड़ी, ये विश्व को नए भारत को दिखाने का समय

मीडिया सवालों में उलझाता है, मुस्लिम खुद राम मंदिर बनाने में सहयोग देंगे : इंद्रेश कुमार

आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए मुस्लिम भी सहयोग देने को तैयार हैं.

खास बातें

  • तमाम मुस्लिम नेताओं से मिल रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
  • सबसे शांति बनाने की अपील, मुस्लिम भी सहयोग कर रहे
  • अयोध्या विवाद पर फैसला 17 नवंबर तक आने की संभावना
नई दिल्ली:

अयोध्या (Ayodhya) के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला 17 नवंबर तक आने की संभावना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने आज कहा है कि यह पूरे देश के लिए इम्तिहान की घड़ी है. उन्होंने कहा कि 'ये मीडिया है जो सवालों में उलझाता है. मुस्लिम खुद मंदिर बनाने के लिए सहयोग देने की बात कर रहे हैं.' इंद्रेश कुमार ने कहा कि 'हम तमाम मुस्लिम नेताओं से मिल रहे हैं. देश भर में मुस्लिम बौद्धिक लोगों से मीटिंग कर रहे हैं. हम सबसे शांति बनाने की अपील कर रहे हैं. मुस्लिम भाई भी हमें सहयोग कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री ने सिर्फ काडर से नहीं बल्कि देश की 130 करोड़ जनता से शांति बनाए रखने के लिए कहा है. ये विश्व को नए भारत को दिखाने का समय है.'

अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर आसमान से निगरानी, यूपी के हर जिले में तगड़ी सुरक्षा

गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने  से पहले देश भर में सुरक्षा कड़ी की गई है. दंगा-फसाद रोकने के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

अयोध्या मामले के फैसले से पहले मध्यप्रदेश पुलिस सतर्क, कई जिलों में धारा 144 लागू

VIDEO : अयोध्या की कानून व्यवस्था पर होगी बैठक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com